विकासनगर: सहसपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के पास से 228 ग्राम चरस बरामद हुई है. आरोपी धर्मावाला क्षेत्र में चरस की तस्करी कर रहा था.
पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान, सहसपुर से चरस के साथ तस्कर को दबोचा - Uttarakhand Latest News
देहरादून जिले में पुलिस का अवैध नशे के खिलाफ अभियान जारी है. नशा तस्करों की कमर तोड़ने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला सहसपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां पुलिस ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि बीते कुछ समय से देहरादून जिले में अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. नशा तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत पुलिस ने सहसपुर थाना क्षेत्र के धर्मावाला से एक व्यक्ति चरस के साथ गिरफ्तार किया.
पढ़ें-हरिद्वार के सिडकुल में खाई में मिले युवक युवती के कंकाल, पेड़ पर दो फंदे भी मिल
धर्मवाला चौकी प्रभारी भरत सिंह रावत ने बताया कि चेकिंग के दौरान नौशाद निवासी कुशालपुर थाना सहसपुर को 228 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया. इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया.