ऋषिकेशः रायवाला थाना क्षेत्र के छिद्दरवाला से एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया. जहां से न्यायालय ने उसे जेल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, बीते 20 अक्टूबर को छिद्दरवाला निवासी एक नाबालिग घर के बाहर से खेलते हुए अचानक लापता हो गई थी. मामले में परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर बेटी के अपहरण होने की आशंका जताते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया था.