उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर, फर्जी चेक पर लगाने जा रहा था 'चूना' - शातिर आरोपी गिरफ्तार

एफआरआई के सरकारी खाते में हरियाणा की कंपनी के नाम से फर्जी चेक लगाकर लाखों रुपये निकालने की कोशिश करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. आरोपी का नाम मोनी सोनी है.

chor
पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर आरोपी

By

Published : Sep 16, 2020, 10:58 PM IST

देहरादूनः पुलिस ने एक शातिर फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी थाना कैंट क्षेत्र के अंतर्गत एफआरआई के सरकारी खाते में हरियाणा की कंपनी के नाम से फर्जी चेक लगाकर लाखों रुपये निकालने की कोशिश कर फरार हुआ था. पुलिस ने उसे कापरखेडा बाजार दिल्ली से गिरफ्तार किया है. जिसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर जेल भेज दिया है.

जानकारी के मुताबिक, बीते 7 जनवरी 2020 को हरेंद्र सिंह रावत ने एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका एफआरआई की यूनियन बैंक की शाखा में सरकारी खाता है. सरकारी खाते में किसी अज्ञात व्यक्ति ने हरियाणा में एक फर्जी चेक लगा कर करीब 24,31,840 रुपये की धनराशी को मधर्नी इंटरप्राइजेज नाम की कंपनी में ट्रांसफर कर दिए हैं. हरेंद्र को जैसे ही जानकारी हुई तो तत्काल यूनियन बैंक एफआरआई शाखा में जाकर वह चैक रूकवाकर धनराशी वापस करवा दी थी.

ये भी पढ़ेंः15 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर, शामिल होंगे उमर व शरजील के नाम

एफआरआई महत्वपूर्ण सरकारी संस्थान है. जिसमें किसी अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी चैक लगाया था, प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए थाना कैंट पुलिस ने तत्काल अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था. थाना कैंट प्रभारी विद्याभूषण नेगी ने बताया कि मामले की जांच करने के बाद संदिग्ध एकाउंट नंबर सिलवारा गुजरात का मिला.

वहीं, जांच करने पर खाताधारक का नाम पता मोनी सोनी निवासी-ग्राम नूरपुर भूपगंज, बहराईच (उप्र) सामने आया था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठित की गई. जिसके बाद पुलिस की टीम ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सूचना पर आरोपी मोनी सोनी को कापरखेडा बाजार दिल्ली से गिरफ्तार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details