देहरादूनः पुलिस ने एक शातिर फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी थाना कैंट क्षेत्र के अंतर्गत एफआरआई के सरकारी खाते में हरियाणा की कंपनी के नाम से फर्जी चेक लगाकर लाखों रुपये निकालने की कोशिश कर फरार हुआ था. पुलिस ने उसे कापरखेडा बाजार दिल्ली से गिरफ्तार किया है. जिसे न्यायालय में पेश कर रिमांड पर जेल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, बीते 7 जनवरी 2020 को हरेंद्र सिंह रावत ने एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि उनका एफआरआई की यूनियन बैंक की शाखा में सरकारी खाता है. सरकारी खाते में किसी अज्ञात व्यक्ति ने हरियाणा में एक फर्जी चेक लगा कर करीब 24,31,840 रुपये की धनराशी को मधर्नी इंटरप्राइजेज नाम की कंपनी में ट्रांसफर कर दिए हैं. हरेंद्र को जैसे ही जानकारी हुई तो तत्काल यूनियन बैंक एफआरआई शाखा में जाकर वह चैक रूकवाकर धनराशी वापस करवा दी थी.