देहरादूनःअपने निजी लाभ के लिए देहरादून एसएसपी अजय सिंह की फोटो को विज्ञापन के माध्यम से प्रसारित करने वाले आरोपी को नेहरू कॉलोनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने एसएसपी की फोटो सोशल मीडिया से निकाल कर एडिट करने के बाद एसएसपी के पद को बढ़ा चढ़ा कर भ्रामक विज्ञापन राष्ट्रीय दैनिक अखबारों में प्रकाशित कराया था. जिस पर पुलिस ने पीआरओ शाखा के उपनिरीक्षक की तहरीर के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी में मुकदमा दर्ज किया गया. जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी प्रोपराइटर पर अलग-अलग थानों में पहले से ही आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.
गौर हो कि बीती रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर एक दैनिक अखबार में अमित कुमार प्रव्या डेवलपर्स ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए विज्ञापन प्रकाशित करवाया था. जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही देहरादून एसएसपी अजय सिंह के पद को बढ़ा चढ़ा कर पुलिस महानिरीक्षक बताया गया था. साथ ही विज्ञापन में प्रोपराइटर की ओर से अपने व्यक्तिगत और व्यापारिक हितों के लिए एसएसपी की फोटो को सोशल मीडिया से निकालकर उसे एडिट कर विज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्रों पर प्रकाशित कराया गया.
संबंधित खबरें पढ़ेंःसोशल मीडिया से निकाला SSP का फोटो, विज्ञापन के लिए किया इस्तेमाल, मुकदमा दर्ज