देहरादून: तीन साल पहले लोगों के करोड़ों रुपए ठगने के बाद फरार हुआ आरोपी आखिरकार आज पुलिस के हत्थे चढ़ गया. आरोपी को पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनामी गैगस्टर घोषित कर रखा था. पुलिस ने बताया कि आरोपी अब्दुल कादिर और रहुल अमीन ने प्रेम नगर क्षेत्र में मैसर्स फाइन डेवलपर्स और रिटेलर्स प्राइवेट लिमिटेड से कंपनी खोली थी. दोनों के कई लोगों को जमीन बेची थी और कहा था कि एक तय समय सीमा अंदर वो उनका बैनामा करा देंगे, लेकिन पैसा लेने के बाद भी दोनों ने जमीनों का बैनाम नहीं किया.
आरोपी ने सहदेव सिंह निवासी प्रेम नगर तेरह लाख पचास हजार रुपए, संजय निवासी आर्केडिया ग्रांट से बारह लाख रुपए, दिलबाग सिंह पवांर निवासी प्रेम नगर से बारह लाख रुपए, आशु सिंह निवासी प्रेमनगर से दस लाख तीस हजार रुपए, चन्द्रमोहन पांडे निवासी प्रेमनगर से इकत्तीस लाख रुपए और विक्की कुमार निवासी प्रेमनगर से सत्रह लाख रुपए लिए थे. इन सभी ने आरोपियों के खिलाफ एसआईटी भूमि गढ़वाल परिक्षेत्र में शिकायत दर्ज कराई थी.
एसआईटी जांच के बाद 06 सितंबर 2019 को प्रेमनगर में मुकदमा दर्ज किया गया था. पुलिस द्वारा मामले की जांच में पता चला की दोनों आरोपियों द्वारा प्रेमनगर में जमीन की खरीद-फरोख्त के लिए मैसर्स फाइन डेवलपर्स एण्ड रिटेलर्स प्राइवेट लिमिटेड नाम से कार्यालय खोला गया था, जहां उनके द्वारा मध्यस्थता बनकर लोगों को दूसरे व्यक्तियों की जमीनों को दिखाया जाता था और जमीन का बैनामा करने के एवज में उनसे मोटी धनराशि ली जाती थी. लेकिन धनराशि को जमीन के असली मालिक को न देते हुए स्वयं हड़प लिया जाता था.
पढ़ें-मसूरी में बी फार्मा के दो छात्र गिरफ्तार, बुलेट के शौक ने बनाया चोर