मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में कोरोना संक्रमण को लेकर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम विशेष नजर रख रही है. मसूरी के विभिन्न चौराहों के साथ-साथ गली मोहल्लों में कोरोना जांच के लिए एंटीजन और आरटी आरटी-पीसीआर टेस्ट किए जा रहे हैं. वहीं कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है.
पुलिस बाहर से आने वाले पर्यटकों पर विशेष नजर रख रही है. साथ ही सभी होटल और रेस्टोरेंट में सरकार ने कोविड-19 से बचाव के लिए जारी एसओपी के पालन के निर्देश दिए हैं. प्रशासन ने होटल संचालकों को विशेष तौर पर हिदायत दी है कि यदि किसी भी पर्यटक को कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाते हैं तो तत्काल स्वास्थ विभाग और पुलिस को सूचित करें. कोतवाल देवेंद्र असवाल ने बताया कि मसूरी में पर्यटकों की आमद लगातार बढ़ रही है. ऐसे में दिल्ली और अन्य राज्यों में भी कुछ दिनों से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं.उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले पर्यटकों को मास्क अनिवार्य रूप से पहनने के साथ ही सोशल-डिस्टेंसिंग के पालन के निर्देश दिए गए हैं. सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखने के लिए दुकानों और प्रतिष्ठानों में बनाए गए गोल घेरे दोबारा से बनाए जा रहे हैं.