ऋषिकेश: बिना सुरक्षा मानकों के संचालित किए जा रहे एटीएम के खिलाफ शुक्रवार को पुलिस ने अभियान चलाया. अभियान के तहत पुलिस ने 37 एटीएम को चेक किया. जिसमें से 6 एटीएम ऐसे मिले जहां न तो सुरक्षा कर्मी तैनात था और न सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे. जिन पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनपर ताला जड़ दिया. साथ ही संबंधित बैंक को नोटिस भी जारी किया गया.
ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि पूर्व में भी एटीएम केन्द्रों पर सुरक्षा गार्ड तैनात करने को लेकर बैंकों को निर्देश जारी किए गए थे. इसके बावजूद भी कई बैंकों द्वारा सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया जा रहा था. जिसके तहत पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाकर ऐसे बैंकों के एटीएम पर ताला लगाया है. सुरक्षा की दृष्टि से श्यामपुर आईडीपीएल मेन बाजार स्थित सभी 37 एटीएम केंद्रों पर चेकिंग अभियान चलाया गया.