उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खबर का असर: नींद से जागा पुलिस महकमा, मनचलों पर की कार्रवाई - ऋषिकेश पुलिस

ऋषिकेश में आस्थापथ पर मनचलों से लोगों को हो रही परेशानी की खबर दिखाए जाने के बाद पुलिस-प्रशासन ने अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने तीन टीमों का गठन कर 12 मनचलों के खिलाफ कार्रवाई की.

पुलिस ने मनचलों पर की कार्रवाई.

By

Published : Nov 20, 2019, 7:39 AM IST

Updated : Nov 20, 2019, 8:49 AM IST

ऋषिकेश: तीर्थनगरी में आस्थापथ पर काफी समय से लोगों को मनचलों द्वारा परेशानी करने की घटनाएं सामने आ रही थी. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से उठाने के बाद पुलिस-प्रशासन हरकत में आया है. जिसके बाद पुलिस ने मनचलों पर कार्रवाई की है. पुलिस ने आस्था पथ पर अलग-अलग टीम बनाकर गश्त की और इस दौरान 12 मनचलों पर कार्रवाई की गई.

पुलिस ने मनचलों पर की कार्रवाई.

पर्यटकों और श्रद्धालुओं को आकर्षित करने वाला आस्था पथ मनचलों की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. ईटीवी भारत पर इस खबर के प्रकाशित होने के बाद पुलिस-प्रशासन हरकत में आया और 12 मनचलों के खिलाफ कार्रवाई की गई.

पढ़ें:इस गेस्ट हाउस में कभी रुकते थे पर्यटक, आज है आवारा पशुओं का डेरा

आस्थापथ पर धूम्रपान करते पकड़े गये 9 लोगों पर कार्रवाई करते हुए 4500 रुपए का जुर्माना वसूला. आस्थापथ पर बुजुर्गों के साथ-साथ स्थानीय लोग और बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. ऐसे में मनचलों की हरकतों की वजह से उन्हें परेशानी झेलनी पड़ती है.

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि आस्थापथ पर मनचलों की लगातार शिकायत मिल रही थी. पुलिस ने इस मामले को गंभीरते से लेते हुए तीन अलग-अलग टीमें बनाई. जिन्होंने मनचलों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की.

Last Updated : Nov 20, 2019, 8:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details