मसूरीः पुलिस ने मसूरी शहर में बिना फेस मास्क के घूमने, सोशल डिस्टेसिंग का पालन न करने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस टीम ने 52 व्यक्तियों का चालान करते हुए उनसे दस हजार 400 रुपए का जुर्माना भी वसूला.
इसके अलावा पुलिस टीम ने माल रोड समेत शहर के प्रमुख रोड पर तेज रफ्तार वाहन चलाने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की और मोटर वाहन अधिनियम के तहत 9 वाहनों के चालान कर 5000 रुपए संयोजन शुल्क वसूला. इसमें एक वाहन को सीज किया गया, 3 वाहनों का कोर्ट चालान और एक वाहन का मौके पर चालान करते हुए 2500 रुपए का जुर्माना वसूला.