उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पीएम मोदी 5 नवंबर को बाबा केदार के दर्शन करेंगे, विशेष अनुष्ठान में भी लेंगे हिस्सा - बाबा केदार के दर्शन करेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को केदारनाथ धाम की यात्रा करेंगे. पीएम बाबा केदारनाथ के दर्शन करेंगे. प्रधानमंत्री केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे. शंकराचार्य जी की गद्दी स्थल का भी अनावरण करेंगे. साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केदारनाथ में एक विशेष अनुष्ठान में भी भाग लेंगे.

dehrdun
देहरादू

By

Published : Oct 15, 2021, 2:42 PM IST

Updated : Oct 15, 2021, 3:01 PM IST

देहरादूनःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को केदारनाथ में पूजा-अर्चना करेंगे. कपाट बंद होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम रखा गया है. इसके अलावा पीएम मोदी केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे. साथ ही एक विशेष अनुष्ठान में भी हिस्सा लेंगे.

ये भी पढे़ंः गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट बंद होने की तिथि घोषित, 20 नवंबर को बंद होंगे बदरी विशाल के कपाट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कपाट बंद होने से पहले 5 नवंबर को बाबा केदार के दर्शन के लिए आ रहे हैं. पीएम मोदी केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लेंगे व एक विशेष अनुष्ठान में हिस्सा लेंगे. इससे पहले भी प्रधानमंत्री मोदी दीपावली के बाद ही केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना करने आए थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पर शंकराचार्य जी की गद्दी स्थल का भी अनावरण करेंगे.

बाबा केदार के भक्त हैं पीएम मोदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा केदारनाथ के अनन्य भक्त हैं. पीएम अक्सर कहते भी हैं कि राजनीति में आने से पहले उनका काफी समय उत्तराखंड के मठ-मंदिरों और आध्यात्मिक स्थलों पर गुजरा है.

पीएम ने कहा था उत्तराखंड ने बदली जीवन की धारा: हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऋषिकेश आए थे. तब अपने संबोधन में उन्होंने कहा था कि उत्तराखंड से उनका विशेष लगाव है. पीएम मोदी ने कहा था कि उत्तराखंड की धरती ने उनकी जीवन धारा को बदला दिया.

गरुड़ चट्टी में रहे थे साधक: बाबा केदार के भक्त नरेंद्र मोदी राजनीति में पदार्पण करने से पहले केदारनाथ के समीप गरुड़ चट्टी में बतौर साधक रह चुके हैं. इस दौरान अर्जित की गई आध्यात्मिक शक्ति को विभिन्न महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभालने का श्रेय देने से उन्होंने परहेज नहीं किया. बीते दिनों ऋषिकेश दौरे में अपने संबोधन में उन्होंने खुले मन से सार्वजनिक मंच से इसे स्वीकार किया था.

29 अक्टूबर को शाह आ रहे उत्तराखंड: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले गृहमंत्री अमित शाह भी उत्तराखंड आ रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 व 30 अक्टूबर को उत्तराखंड में रहेंगे. इस दौरान वह सहकारिता विभाग की मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना की लॉन्चिंग करेंगे.
बीजेपी के चुनाव कैंपेन का 'जोश होगा हाई': प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के दौरों से उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के कैंपेन का जोश हाई होगा. प्रधानमंत्री मोदी जब उत्तराखंड और देश के चारधाम में से एक केदारनाथ धाम पहुंचेंगे तो निश्चित रूप से इसका बड़ा मैसेज जाएगा. उत्तराखंड के साथ ही इसका असर यूपी के चुनावों पर भी पड़ेगा.
Last Updated : Oct 15, 2021, 3:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details