उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राष्ट्रपति और पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों ने प्रदेशवासियों को दी राज्य स्थापना दिवस की बधाई - president ramnath kovind best wishes for uttarakhand foundation day

उत्तराखंड स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी.

ramnath kovind and pm modi
रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी

By

Published : Nov 9, 2020, 12:43 PM IST

Updated : Nov 9, 2020, 1:37 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड राज्य गठन को बीस साल पूरे हो गए हैं. आज प्रदेश 21वां राज्य स्थापना दिवस मना रहा है. राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक समेत कई दिग्गजों ने ट्टीट के जरिए उत्तराखंड वासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट के जरिए उत्तराखंड वासियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा है, 'देवभूमि उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. राज्य का अनुपम प्राकृतिक सौन्दर्य और समृद्ध संस्कृति देश के लिए गौरव का विषय है। मैं राज्य के समग्र विकास और प्रगति के साथ उत्तराखंड के सभी निवासियों के उज्ज्वल और समृद्ध भविष्य की कामना करता हूँ.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्टीटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है, 'उत्तराखंड के निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई. प्रगति के पथ पर अग्रसर, प्राकृतिक संपदा और नैसर्गिक सौंदर्य से भरपूर यह प्रदेश ऐसे ही विकास की नित नई ऊंचाइयों को छूता रहे.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड स्थापना दिवस पर राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं, कहा- शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार है प्राथमिकता

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट के जरिए बधाई दी है. जिसमें उन्होंने लिखा है, 'उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर प्रदेश के सभी बहनों व भाइयों को हार्दिक शुभकामनाएं. देवभूमि उत्तराखंड की निरंतर प्रगति और समृद्धि व प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना करता हूँ.'

वहीं, केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्टीट कर लिखा है,'प्राकृतिक छटाओं से परिपूर्ण तथा आदि काल से ही देवताओं व तपस्वियों की प्रिय भूमि उत्तराखण्ड आज अपनी स्थापना की 20वीं वर्षगांठ मना रहा है.'

Last Updated : Nov 9, 2020, 1:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details