देहरादूनःउत्तराखंड राज्य गठन को बीस साल पूरे हो गए हैं. आज प्रदेश 21वां राज्य स्थापना दिवस मना रहा है. राज्य स्थापना दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक समेत कई दिग्गजों ने ट्टीट के जरिए उत्तराखंड वासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट के जरिए उत्तराखंड वासियों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने लिखा है, 'देवभूमि उत्तराखंड के स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. राज्य का अनुपम प्राकृतिक सौन्दर्य और समृद्ध संस्कृति देश के लिए गौरव का विषय है। मैं राज्य के समग्र विकास और प्रगति के साथ उत्तराखंड के सभी निवासियों के उज्ज्वल और समृद्ध भविष्य की कामना करता हूँ.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्टीटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा है, 'उत्तराखंड के निवासियों को राज्य के स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई. प्रगति के पथ पर अग्रसर, प्राकृतिक संपदा और नैसर्गिक सौंदर्य से भरपूर यह प्रदेश ऐसे ही विकास की नित नई ऊंचाइयों को छूता रहे.