ऋषिकेशःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऋषिकेश को 238 करोड़ की सीवर ट्रीटमेंट योजनाओं की सौगात दी. इस दौरान उन्होंने लक्कड़घाट, चंद्रेश्वरनगर और मुनिकीरेती में नवनिर्मित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खासकर चंद्रेश्वरनगर ट्रीटमेंट प्लांट का संबोधन में जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इस प्लांट के बनने से चंद्रेश्वर नगर से निकलने वाला बड़ा नाला टेप होगा.
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का ऑनलाइन उद्घाटन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्रालय की जल जीवन मिशन और अन्य तमाम महत्वपूर्ण योजनाओं का भी जिक्र किया. उन्होंने हर घर जल योजना के माध्यम से हर रोज एक लाख परिवारों को इसका लाभ पहुंचाने के लिए जल शक्ति मंत्रालय का हौसला अफजाई भी किया. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड में एक रुपये में पानी का कनेक्शन दिए जाने की योजना पर त्रिवेंद्र सरकार को भी जमकर शाबाशी दी. प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त से शुरू किए गए गंगा में डॉल्फिन संरक्षण अभियान को भी मजबूती के साथ आगे बढ़ाने के लिए जल शक्ति मंत्रालय को प्रोत्साहित किया.
ये भी पढ़ेंःबड़ी सौगात: 6 STP परियोजनाओं का प्रधानमंत्री ने किया लोकार्पण, जानें खासियत
लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नमामि गंगे योजना के तहत संचालित तमाम योजनाओं की जानकारी दी. जिसमें उन्होंने बताया कि राज्य में कुल दूषित 135 नाले गंगा में गिर रहे थे. जिनमें से 128 को पेश किया जा चुका है, जबकि सात नालों की टैपिंग अभी बाकी है. मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को भरोसा दिलाया कि आगामी कुंभ तक इन नालों को भी टैप कर लिया जाएगा.
साथ ही कहा कि उत्तराखंड में होने वाले 2021 के महाकुंभ में श्रद्धालु अविरल निर्मल मोक्षदायिनी गंगा में डुबकी लगाएंगे. इसके साथ ही वे निर्मल स्नान के साथ प्रधानमंत्री के स्वच्छ गंगा के संकल्प के संदेश को भी साथ लेकर जाएंगे. वहीं, मेयर अनीता ममगाईं ने भी तीर्थ क्षेत्र को दिए गए इस सौगात पर खुशी जाहिर की. बता दें कि अस्वस्थ चल रहे विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल की गैरमौजूदगी में उनके प्रतिनिधि के तौर पर विशेष कार्य अधिकारी राजेंद्र नेगी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे.