देहरादून: पर्यटन विभाग मोदी ट्रेल के जरिये कॉर्बेट नेशनल पार्क में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाने की कोशिश में है. हाल ही में उत्तराखंड पर्यटन और वन मंत्री ने इस ट्रेल को शुरू करने पर सहमति भी जताई है लेकिन खास बात यह है कि अब पीएमओ से भी मोदी ट्रेल शुरू करने की सहर्ष सहमति दे दी है. ईटीवी भारत पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पीएम मोदी से मुलाकात की बातें साझा की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कॉर्बेट में बेयर ग्रिल्स के साथ शूटिंग के हर पल को अब हर शख्स महसूस कर सकेगा. कॉर्बेट में करीब 8 किलोमीटर की यात्रा को पर्यटन विभाग मोदी ट्रेल के रूप में विकसित कर रहा है. पर्यटन विभाग ने वन विभाग के साथ मिलकर इस यात्रा को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए विशेष योजना तैयार की है. खास बात यह है कि मोदी ट्रेल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी स्वीकृति दी है. हाल ही में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पीएम मोदी से मुलाकात कर उन्हें मोदी ट्रेल योजना के बारे में जानकारी दी थी. जिसके बाद सतपाल महाराज के इस कार्यक्रम पर प्रधानमंत्री ने खुशी जताते हुए इस ट्रेल को युवाओं के लिए एक प्रेरणा बताया है.