उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाई जा रही प्लास्टिक बोतलों की ईंटे, पर्यटक भी निभा रहे भागीदारी - मसूरी नगर पालिका प्रशासन

मसूरी नगर पालिका प्रशासन द्वारा 'स्वच्छता संकल्प देश का, हर रविवार विशेष सा’ के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसके तहत प्लास्टिक की बोतलों से ईंटे बनाई जा रही है.

स्वच्छ भारत मिशन
स्वच्छ भारत मिशन

By

Published : Feb 14, 2021, 4:03 PM IST

Updated : Feb 14, 2021, 5:32 PM IST

मसूरी: स्वच्छता को लेकर अब हर रविवार शहर में मेगा इवेंट आयोजित किया जाएगा. आज स्वच्छता को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन नगर पालिका और कीन संस्था द्वारा गांधी चौक पर किया गया. इस कार्यक्रम का नाम ‘स्वच्छता संकल्प देश का, हर रविवार विशेष सा’ रखा गया है.

बनाई जा रही प्लास्टिक बोतलों की ईंटे.

हर रविवार को होने वाले इवेंट की थीम अलग-अलग होगी. इसमें युवा, छात्र सहित आमजन की दिलचस्पी बढ़ाते हुए उनकी भागीदारी भी सुनिश्चित की जा रही है. यह कार्यक्रम स्वच्छ भारत मिशन की ओर से 3 महीने के तैयार विशेष कार्यक्रम ‘स्वच्छता संकल्प देश का, हर रविवार विशेष सा’ के तहत किया जा रहा है.

मसूरी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी आशुतोष सती ने बताया कि भारत सरकार और शहरी विकास मंत्रालय की ओर से इससे संबंधित शासनादेश निकायों को भेजे गए हैं. इसमें फरवरी, मार्च और अप्रैल माह तक यह कार्यक्रम निरंतर आयोजित करना है. उन्होने बताया कि स्वच्छता पर हर रविवार को नगर पालिका मेगा इवेंट करवाएगा, हर सप्ताह एक नई थीम होगी.

ये भी पढ़ें:स्मैक तस्कर महिला गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज

उन्होने बताया कि पहले सप्ताह में प्लास्टिक की बोतलों से ईंट बनाया जा रहा है. जिससे मसूरी में एक विशाल दीवार बनाई जाएगी, जो लोगों के लिये आकर्षण का केन्द्र बनेगी. इसके लिए कर्मचारियों की टीम हरा, नीला एवं काला डस्टबीन लेकर शहर के बीच जाएगी और लोगों को सूखा-गीला कूड़ा के अलावा ई-वेस्ट व प्लास्टिक वेस्ट अलग करने के बारे में जागरूक करेगी.

उन्होने बताया कि स्वच्छता संकल्प देश का, हर रविवार विशेष सा के कार्यक्रम फरवरी, मार्च और अप्रैल तक चलेंगे. इसमें नगर पालिका प्रशासन विद्यार्थियों को शामिल करेगा. ऐसे ही स्लोगन राइटिंग प्रतिस्पर्धा का भी आयोजन किया जाएगा. बेस्ट स्लोगन लिखने वाले को सम्मानित किया जाएगा.

Last Updated : Feb 14, 2021, 5:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details