देहरादून: बीते साल आज ही के दिन पुलवामा आतंकी हमले में देश ने अपने 40 वीर सपूतों को खो दिया था. हालांकि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर इन वीरों की शहादत का बदला ले लिया है, लेकिन आज भी बीते 14 फरवरी 2019 के जख्म नहीं भर पाए हैं. वीरगती को प्राप्त होने वालों 40 शहीदों में देहरादून के लाल मोहनलाल रतूड़ी भी थे.
वहीं शुक्रवार को विधानसभा परिसर में शहीदों की बरसी पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल ने पुलवामा हमले में शहीद मोहनलाल रतूड़ी और कश्मीर में आतंकियों के मंसूबों को नाकाम करने वाले शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट और मेजर विभूति की स्मृति में पौधारोपण किया. वहीं इस मौके पर शहीद मेजर विभूति की माता सरोजनी देवी, उनके चाचा जगदीश, शहीद चित्रेश बिष्ट के पिता एसएस बिष्ट और शहीद मोहनलाल रतूड़ी की पत्नी सरिता रतूड़ी को सम्मानित किया गया.