उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाराज कांग्रेसी नेताओं की मीटिंग की तस्वीर आई सामने, पार्टी में अभी नहीं थमा घमासान - Angry Congress leaders meeting

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के नामों की घोषणा के बाद से ही पार्टी के नेताओं में हाईकमान के फैसले को लेकर नाराजगी देखने को मिल रही है. वहीं, इस बीच एक तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, विधायक विक्रम नेगी, मदन बिष्ट, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण मंत्रणा करते दिखाई दे रहे हैं.

Uttarakhand latest news
नाराज कांग्रेसी नेताओं की तस्वीर आई सामने.

By

Published : Apr 15, 2022, 3:05 PM IST

देहरादून:कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के नामों की घोषणा के बाद से ही पार्टी के नेताओं में हाईकमान के फैसले को लेकर नाराजगी देखने को मिल रही है. ऐसे में नाराज कांग्रेस नेता आपस में मीटिंग करके आगे की रणनीति तैयार कर रहे हैं. इस मीटिंग की एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें पार्टी के छह नेता गंभीर मुद्रा में नजर आ रहे हैं.

इस बैठक में पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, विधायक विक्रम नेगी, मदन बिष्ट, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, पूर्व विधायक राजकुमार, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण मंत्रणा कर रहे हैं. दरअसल, 2022 के चुनावों में मिली हार के बाद आलाकमान ने नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा को बनाया है. इन नामों की घोषणा के बाद से ही कांग्रेस पार्टी में कुछ विधायकों में इस फैसले के खिलाफ नाराजगी चल रही है.

पढ़ें-उत्तराखंड में 500 से ज्यादा 'लापता' तालाबों की खोज शुरू, टूटेंगी कई अवैध बस्तियां

वहीं, हाईकमान के इस फैसले के बाद पार्टी में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. इसके बाद पहाड़ से लेकर मैदान तक इस्तीफों का दौर भी शुरू हो गया है. ऐसे में प्रीतम खेमे से जुड़े तमाम छोटे-बड़े नेताओं ने आरोप लगाने शुरू कर दिए थे और माना जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी में बगावत के सुर अब बुलंद हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details