उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरीः पूर्व क्रिकेटर और कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान को दी श्रद्धांजलि

मसूरी में क्रीड़ा समिति ने एक होटल में श्रद्धांजलि सभा आयोजन कर पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान को श्रद्धांजलि दी. साथ ही उनके योगदान को याद किया.

mussoorie news
चेतन चौहान को श्रद्धांजलि

By

Published : Aug 17, 2020, 6:25 PM IST

मसूरीःपहाड़ों की रानी मसूरी में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान को श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान क्रीड़ा समिति ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया. जिसमें खेल प्रेमियों समेत अन्य लोगों ने चेतन चौहान के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.

क्रीड़ा समिति के महामंत्री संदीप खन्ना ने बताया कि पूरा देश चेतन चौहान के आकस्मिक निधन से दुखी है. कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद चेतन चौहान लगातार इस महामारी से लड़ रहे थे, लेकिन वो अपनी जिंदगी की जंग हार गए.

चेतन चौहान को दी गई श्रद्धांजलि.

ये भी पढ़ेंःबेरीपड़ाव से चेतन चौहान का रहा है गहरा नाता, युवाओं के लिए देखा ये सपना रह गया अधूरा

उन्होंने बताया कि चेतन चौहान ने खेल जगत के साथ राजनीति में कई बड़े मुकाम हासिल किए. हाल में उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री रहते हुए उन्होंने खेल से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए. जिसका फायदा युवाओं खिलाड़ियों को मिल रहा है.

गौर हो कि बीते रोज (16 अगस्त) उत्तर प्रदेश के होमगार्ड मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. चेतन चौहान कोरोना वायरस से भी संक्रमित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details