ऋषिकेश : नगर निगम के द्वारा ऋषिकेश क्षेत्र में हाउस टैक्स की वृद्धि को लेकर लगातार विवाद बढ़ता ही जा रहा है. नगर निगम सर असेसमेंट के जरिए हाउस टैक्स की दरों में वृद्धि करते हुए टैक्स जमा करने के फॉर्म बांटने का काम कर रहा है. नगर निगम की टीम वीरभद्र रोड स्थित कुछ घरों में फॉर्म भरने के लिए पहुंची जहां पर पूर्व सभासद के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने इसका जमकर विरोध किया. लोगों ने बढ़े हुई दरों का विरोध करते हुए फॉर्म बांटने आई टीम को बेरंग वापस लौटा दिया.
लोगों का कहना था कि वह बढ़ा हुआ टैक्स जमा नहीं करेंगे और न ही इसका फॉर्म लेंगे. इसी बीच फॉर्म बांटने आई नगर निगम की टीम के साथ स्थानीय लोगों की नोकझोंक भी देखने को मिली. गौरतलब है कि 19 नवंबर को नगर निगम की बोर्ड बैठक में पार्षदों के द्वारा हाउस टैक्स में वृद्धि को लेकर एक प्रस्ताव लाया गया था, जिसमें हाउस टैक्स में कमी करने की बात कही गई गयी थी. प्रस्ताव के आने के बाद अधिकारियों ने इसे शासन को भेजने की बात की और कहा था कि शासन से मंजूरी मिलने के बाद ही हाउस टैक्स में कमी की जाएगी. लेकिन हाउस टैक्स वृद्धि के मामले को शासन में भेजने से पहले ही फिर एक बार नगर निगम ने मनमानी दिखाते हुए लोगों को फार्म बांटने शुरू कर दिए.