उत्तराखंड

uttarakhand

पेट्रोल में मिलावट के बाद फूटा लोगों का गुस्सा, घंटों तक किया हंगामा

By

Published : Aug 9, 2019, 9:45 AM IST

मिलावट का मामला सामने आने पर जांच करने पहुंचे अधिकारियों पर आंदोलन पर बैठे ग्रामीणों ने एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है.

पेट्रोल में पानी की मिलावट को लेकर लोगों ने पेट्रोल पंप पर किया प्रदर्शन.

ऋषिकेश: तीर्थनगरी के एक पेट्रोल पम्प पर तब हड़कंप मच गया जब वहां पेट्रोल में पानी मिला हुआ पाया गया. वहीं जांच के लिए देहरादून से पहुंचे जिला पूर्ति अधिकारी ने सैंपल टेस्टिंग के लिए भेज दिया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं मिलावट का मामला सामने आने पर जांच करने पहुंचे अधिकारियों पर ग्रामीणों ने एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है.

गौर हो कि ऋषिकेश के संजीव फ्यूल पम्प गुमानिवाला में जब एक युवक ने अपनी कार में पेट्रोल भरवाकर निकला तो कुछ ही दूर पर उसकी कार अचानक बंद हो गई. उसके बाद जब कार मैकेनिक को दिखाई गई तो टैंक में पेट्रोल के साथ पानी भी मिला. जिस पर आस- पास के लोगों को सूचना मिली तो पेट्रोल पम्प पर एकत्रित होकर पम्प को सीज करने की मांग करने लगे. वहीं हंगामा होने के बाद जिला पूर्ति निरीक्षक जांच के लिए पहुंचे तो विरोध में खड़े ग्रामीण लोगों ने अधिकारियों पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप जड़ दिया.

पेट्रोल में पानी की मिलावट को लेकर लोगों ने पेट्रोल पंप पर किया प्रदर्शन.

पढ़ें-देहरादूनः जांच के एक साल बाद भी आरोपियों पर कार्रवाई नहीं, अपर सचिव ने कही ये बात

वहीं कार्रवाई के दौरान जमीन के अंदर पेट्रोल टैंक में अनुपयोगी पानी होने की बात कर रहे हैं जो नोजल में नहीं आ रहा. लोगों का कहना है कि जब नोजल में टैंक का पानी नहीं आ रहा तो युवक अमित त्यागी की कार में पेट्रोल भराने के बाद पानी कहां से आया? वहीं स्थानीय लोगों ने पेट्रोल पंप के बाहर ही प्रदर्शन करते हुए पंम्प को सीज करने की मांग की.

लोगों का कहना था कि अधिकारी गुपचुप तरीके से काम कर रहे हैं, जांच के लिए पहुंचे अधिकारी निष्पक्ष तरीके से जांच नहीं कर रहे हैं. लिहाजा जब तक इस पर कार्रवाई नहीं होती है तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details