ऋषिकेशःहरिपुर कला के लोग फ्लाईओवर बनने के बाद आवाजाही के लिए सर्विस रोड और रेलवे क्रॉसिंग को खुलवाने की मांग पर अड़े हैं. उनके आंदोलन को 8 दिन से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन अभी तक उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. आंदोलनकारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो अब वे रेल रोको आंदोलन शुरू करेंगे.
बता दें कि बीते कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर हरिपुर कला के लोग फ्लाईओवर के पास आंदोलन कर रहे हैं. आंदोलनकारियों का कहना है कि फ्लाईओवर बनने के बाद उन्हें आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही सड़क के किनारे जो छोटे व्यापारी अपना जीवन यापन करते थे, उनका व्यापार भी पूरी तरह से चौपट हो गया है. यही वजह है कि फ्लाईओवर के किनारे से सर्विस रोड बनाने की मांग कर रहे हैं. इतना ही नहीं आवाजाही के लिए रेलवे क्रॉसिंग को भी रेलवे ने बंद कर दिया है. ऐसे में अब हरिपुर कला के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.