उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क की कनेक्टिविटी के लिए आंदोलन, रेल रोकने की दी चेतावनी - सड़क की मांग

ऋषिकेश हरिपुर कला के लोग कई दिनों से सड़क की कनेक्टिविटी को लेकर आंदोलरत हैं. अब उन्होंने रेल रोको आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है.

rishikesh news
आंदोलन

By

Published : Apr 9, 2021, 8:50 AM IST

Updated : Apr 19, 2021, 12:08 PM IST

ऋषिकेशःहरिपुर कला के लोग फ्लाईओवर बनने के बाद आवाजाही के लिए सर्विस रोड और रेलवे क्रॉसिंग को खुलवाने की मांग पर अड़े हैं. उनके आंदोलन को 8 दिन से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन अभी तक उनकी मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है. आंदोलनकारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो अब वे रेल रोको आंदोलन शुरू करेंगे.

बता दें कि बीते कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर हरिपुर कला के लोग फ्लाईओवर के पास आंदोलन कर रहे हैं. आंदोलनकारियों का कहना है कि फ्लाईओवर बनने के बाद उन्हें आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही सड़क के किनारे जो छोटे व्यापारी अपना जीवन यापन करते थे, उनका व्यापार भी पूरी तरह से चौपट हो गया है. यही वजह है कि फ्लाईओवर के किनारे से सर्विस रोड बनाने की मांग कर रहे हैं. इतना ही नहीं आवाजाही के लिए रेलवे क्रॉसिंग को भी रेलवे ने बंद कर दिया है. ऐसे में अब हरिपुर कला के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

सड़क की कनेक्टिविटी के लिए आंदोलन.

ये भी पढ़ेंःबेरोजगार तकनीकी छात्रों ने किया सचिवालय कूच, वार्ता के बाद भी नहीं हुआ समाधान

जिला पंचायत सदस्य दिव्या बेलवाल ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर वो बीते 8 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. किसी ने भी उनकी ओर ध्यान नहीं दिया. अब उन्होंने सभी ग्रामीणों के साथ रेल रोको आंदोलन की शुरुआत करने का प्लान बनाया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर इसके बावजूद भी उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो वो उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

Last Updated : Apr 19, 2021, 12:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details