उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पीएम मोदी की मुहिम से जुड़े तीर्थनगरी के लोग, वन टाइम यूज प्लास्टिक से कर रहे तौबा - उत्तराखंड न्यूज

तीर्थनगरी में लोग पर्यावरण का ख्याल रखते हुए पॉलिथीन का इस्तेमाल करने से बच रहे हैं. साथ ही लोग अपने घरों से थैला लेकर सब्जियां और सामान लेने जा रहे हैं.

पीएम मोदी की मुहिम में शामिल हुए तीर्थनगरी के लोग.

By

Published : Sep 15, 2019, 5:01 PM IST

ऋषिकेश: देश में पीएम नरेंद्र मोदी प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के लिए लगातार वन टाइम यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की अपील कर रहे हैं. पीएम की मुहिम का असर तीर्थनगरी में भी दिखना शुरू हो गया है. शहर में लोग बड़ी संख्या में वन टाइम यूज प्लास्टिक से तौबा कर रहे हैं और साथ में घर से ही थैला लेकर खरीददारी करने पंहुच रहे हैं. वहीं, सब्जी विक्रेता भी प्लास्टिक का इस्तेमाल करने से बचते नजर आ रहे हैं.

पीएम मोदी की मुहिम में शामिल हुए तीर्थनगरी के लोग.

प्रदेश में पॉलीथिन पर प्रतिबंध बीते कई दिनों से है, लेकिन धरातल पर पॉलीथिन का प्रयोग दिखता नजर आ रहा है. हालांकि, तीर्थनगरी में पॉलिथीन प्रयोग न करने की जागरूकता देखी जा रही है. लोग घरों से समान, सब्जी के लिए थैला लेकर निकल रहे हैं. साथ ही फल सब्जी व्यापारी कपड़े के थैले में सामान दे रहे हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो चोरी छिपे पॉलीथिन का प्रयोग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:शराब फैक्ट्री के खिलाफ साधु संतों का अनशन, 13वें दिन नदी में खड़े होकर किया मंत्र जाप

स्थानीय निवासी मदन मोहन शर्मा ने बताया कि जागरुकता के साथ-साथ यदि कानूनी प्रक्रिया को भी सख्त बनाया जाए तो पॉलीथिन मुक्त ऋषिकेश बनने में समय नहीं लगेगा. साथ ही उन्होंने बताया कि अब लोग प्लास्टिक के इस्तेमाल से खुद ही बच रहे हैं क्योंकि सभी लोग प्रदूषण मुक्त देश बनाना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details