ऋषिकेश: देश में पीएम नरेंद्र मोदी प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के लिए लगातार वन टाइम यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की अपील कर रहे हैं. पीएम की मुहिम का असर तीर्थनगरी में भी दिखना शुरू हो गया है. शहर में लोग बड़ी संख्या में वन टाइम यूज प्लास्टिक से तौबा कर रहे हैं और साथ में घर से ही थैला लेकर खरीददारी करने पंहुच रहे हैं. वहीं, सब्जी विक्रेता भी प्लास्टिक का इस्तेमाल करने से बचते नजर आ रहे हैं.
प्रदेश में पॉलीथिन पर प्रतिबंध बीते कई दिनों से है, लेकिन धरातल पर पॉलीथिन का प्रयोग दिखता नजर आ रहा है. हालांकि, तीर्थनगरी में पॉलिथीन प्रयोग न करने की जागरूकता देखी जा रही है. लोग घरों से समान, सब्जी के लिए थैला लेकर निकल रहे हैं. साथ ही फल सब्जी व्यापारी कपड़े के थैले में सामान दे रहे हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो चोरी छिपे पॉलीथिन का प्रयोग कर रहे हैं.