देहरादून:शहर में स्मार्ट सिटी की ओर से छोटे-छोटे चौराहों पर भी ट्रैफिक लाइट लगा दी गई हैं. इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को ग्रीन सिग्नल ना होने की दशा में खड़े रहना पड़ रहा है. इससे लोग परेशान हो रहे हैं. इस पर देहरादून एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने कहा है कि शहर में जब कोई नया नियम लागू होता है, तो उसे लोगों को स्वीकार करने में समय लगता है.
एसएसपी ने कहा कि देहरादून की कमान संभालने के बाद स्मार्ट सिटी के साथ समन्वय बनाकर शहर के छोटे-छोटे चौकों पर ट्रैफिक लाइट लगा दी गई हैं. उधर लोगों का कहना है कि जहां पर भी यह ट्रैफिक लाइट लगाई गई हैं, वहां पर ट्रैफिक लाइट की आवश्यकता नहीं थी. इन ट्रैफिक लाइट के लगने से अब पहले से अधिक जाम की स्थिति देखने को मिल रही है.