मसूरी:गर्मी शुरू होते ही पेयजल की समस्या सामने आने लगी है. मसूरी के बर्लोगंज क्षेत्र में पेयजल की समस्या को लेकर सभासद सरिता कोहली के नेतृत्व में कई लोगों द्वारा मसूरी गढ़वाल जल संस्थान कार्यालय का घेराव किया. इस मौके पर क्षेत्र में पेयजल की समस्या को लेकर सहायक अभियंता टीएस रावत को ज्ञापन देकर जल्द पानी की समस्या को दूर करने का आग्रह किया गया. वही मांग ना पूरी होने पर 5 दिनों के बाद गढ़वाल जल संस्थान के खिलाफ उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी गई.
सभासद सरिता कोहली और लोगों ने बताया कि पिछले 1 महीने से क्षेत्र में पेयजल की भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा है. ऐसे में जनता बूंद-बूंद पानी को तरसने लगी है. इस दौरान कई बार गढ़वाल जल संस्थान के अधिकारियों को मौखिक और लिखित रूप में शिकायत की गई. लेकिन, बेपरवाह अधिकारी इस संबंध में कोई भी ठोस कार्रवाई करने को तैयार नहीं है.