उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: बाजार खुलते ही सोशल डिस्टेंसिंग फेल, DM-DIG को संभालनी पड़ी कमान - उत्तराखंड न्यूज

लॉकडाउन थ्री में बाजार खुलने के बाद शहर की रौनक तो लौट आई है, लेकिन कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है. बाजारों और ठेकों पर लोग पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं.

देहरादून
देहरादून

By

Published : May 4, 2020, 1:37 PM IST

Updated : May 4, 2020, 3:21 PM IST

देहरादून: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए 24 मार्च को लगाए गए लॉकडाउन में 40वें दिन सरकार ने सशर्त कुछ छूट दी हैं. इस दौरान जहां सरकारी और निजी कार्यालय खुले तो वहीं बाजार व शराब की दुकानें भी खुल गईं. शराब की दुकानें खुलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कई जगहों पर सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा था. शहर में कुछ जगहों पर जाम की स्थिति बन गई थी. सोशल डिस्टेंस का पालने कराने में पुलिस के पसीने छूट रहे थे.

सड़कों पर उतरा लोगों का हुजूम

सोमवार को बाजार खुलते ही लोगों का हुजूम सड़कों पर नजर आया. एक बार फिर देहरादून शहर की सड़कों पर रौनक दौड़ती हुई नजर आई है. लेकिन इस दौरान कोई भी सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहा था. लोग सड़कों पर बेमतलब घूमते हुए नजर आ रहे थे. पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद भी शराब के ठेकों पर लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे थे.

शराब की दुकानों के बाहर भीड़

पढ़ें-Lockdown-3: दून में दिन के हिसाब से खुलेंगी दुकानें, आज इनको होगी अनुमति

कुछ जगहों पर तो ठेकों के बाहर 500 मीटर से लेकर एक किमी तक की लंबी लाइन लगी हुई थी. हालांकि सड़कों पर लोगों की भीड़ बढ़ती देख जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव और डीआईजी अरुण मोहन जोशी को भी मैदान में उतरना पड़ा. जिलाधिकारी और डीआईजी ने सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

Last Updated : May 4, 2020, 3:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details