उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में गुलदार की धमक, गाय को बनाया निवाला

इन दिनों मसूरी के मसूरी झड़ीपानी, स्प्रिंग रोड, सराय आदि क्षेत्रों के पॉश इलाकों में गुलदार दिखाई दे रहा है. जिससे लोग खौफजदा हैं.

Mussoorie
मसूरी में गुलदार की दहशत

By

Published : Nov 20, 2020, 5:40 PM IST

Updated : Nov 20, 2020, 8:04 PM IST

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में गुलदार की धमक से लोग खौफजदा हैं. मसूरी लक्ष्मण पुरी अंडा खेत के पास गुलदार ने पॉश इलाके में एक गाय का शिकार कर दिया. जिससे लोगों में दहशत व्याप्त है. लोगों का कहना है कि गुलदार दिनदहाड़े उनके क्षेत्र में घूम रहा है. लेकिन वन विभाग पूरी तरीके से लापरवाह बना हुआ है. वहीं, लोगों का कहना है कि बच्चे खुले में घूमते हैं ऐसे में उनको भी खतरा बना हुआ है. लोगों ने वन विभाग से जल्द गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है.

मसूरी में गुलदार की धमक

बता दें कि इन दिनों मसूरी के मसूरी झड़ीपानी, स्प्रिंग रोड, सराय आदि क्षेत्रों के पॉश इलाकों में गुलदार दिखाई दे रहा है. जिससे लोग खौफजदा हैं. वहीं, गुलदार ने एक गाय को अपना निवाला बनाया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गश्त कर क्षेत्र का निरीक्षण किया.

पढ़ें-जानिए कैसी रही इस बार चारधाम यात्रा, कितना पड़ा कोरोना का असर

मसूरी डीएफओ कहकशां नसीम ने कहा कि गुलदार के गाय के शिकार की सूचना मिलते ही उनके द्वारा अधीनस्थ अधिकारियों को क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के निर्देष दे दिए गए हैं. उन्होंने लोगों से सतर्क रहने के अपील की. उन्होंने कहा कि लक्ष्मणपूरी का क्षेत्र जगंल के काफी नजदीक है और गुलदार शिकार ढूंढते हुए अंडाखेत के पास आ गया होगा. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाई जा रही है. उन्होंने लोगों से रात को बाहर न निकलने को कहा है.

Last Updated : Nov 20, 2020, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details