उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादूनः अस्पताल में रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए हंगामा, हॉस्पिटल प्रशासन ने किया इनकार - इंद्रेश अस्पताल में रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए हंगामा

देहरादून के महंत इंद्रेश अस्पताल के मेडिकल स्टोर पर रेमडेसिविर इंजेक्शन नहीं मिलने पर लोगों ने हंगामा किया. वहीं अस्पताल प्रशासन ने हंगामे की घटना से इनकार किया है.

dehradun
देहरादून

By

Published : May 6, 2021, 9:21 AM IST

देहरादूनःराजधानी देहरादून में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. आलम ये है कि दून के अस्पतालों में बेड, आईसीयू, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन के साथ-साथ कोविड मरीजों के परिजनों को रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए भी जद्दोजहद करनी पड़ रही है.

इंद्रेश अस्पताल में रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए हंगामा

देहरादून के महंत इंद्रेश अस्पताल के मेडिकल स्टोर पर रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए लंबी लाइन लग रही है. वहीं बुधवार को सुबह से लाइन में लगे लोगों ने मेडिकल स्टोर पर खूब हंगामा काटा. लोगों का कहना है कि मेडिकल स्टोर द्वारा बताया गया कि अस्पताल में भर्ती कोविड मरीजों के लिए सिर्फ अभी 50 इंजेक्शन दिए जाएंगे. लेकिन मेडिकल स्टोर कर्मी ने 30 इंजेक्शन बांटने के बाद इंजेक्शन देने से मना कर दिया.

ये भी पढे़ेंः एम्स ऋषिकेश में ऑक्सीजन का प्रेशर हुआ कम, 50 मरीजों को दूसरी जगह किया शिफ्ट

वहीं इस संबंध में अस्पताल के पीआरओ भूपेंद्र रतूड़ी का कहना है कि जरूरतमंद लोगों को रेमडेसिविर इंजेक्शन लगातार दिए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि डीजी हेल्थ और सीएमओ कार्यालय की ओर से अस्पताल को इंजेक्शन का स्टॉक प्राप्त होता है. इसका पूरा रिकॉर्ड स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अस्पताल भी मेंटेन करता है. हालांकि उन्होंने लोगों द्वारा रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए हंगामा किए जाने की बात से इनकार किया.

बता दें कि महंत इंद्रेश अस्पताल में आईसीयू के मरीजों को मिलाकर करीब 220 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है. ऐसे में मरीजों की संख्या ज्यादा होने पर रेमडेसिविर इंजेक्शन के लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details