देहरादून: अगर आपने अभी तक अपना हाउस टैक्स नहीं जमा किया है तो जल्द ही अपना हाउस टैक्स जमा करा दीजिए. क्योंकि देहरादून नगर निगम ने 15 जनवरी तक हाउस टैक्स जमा करने वाले उपभोक्ता को 20 फीसदी की छूट दे रहा है. हाउस टैक्स का भुगतान आप नगर निगम के कार्यालय जाकर या फिर ऑनलाइन भी कर सकते हैं. वहीं इस छूट को लेकर निगम के कार्यालय में टैक्स जमा करने वाले उपभोक्ताओं की खासी भीड़ देखी जा रही है.
15 जनवरी के नजदीक आते ही नगर निगम में हाउस टैक्स जमा करने के लिए काफी तादाद में लोग आ रहे हैं. जिन्हें काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ना है. नगर निगम प्रशासन की मानें तो हाउस टैक्स जमा करने के लिए 3 कैश काउंटर लगाए गए हैं और आज एक अतिरिक्त काउंटर लगाने के भी निर्देश दे दिए हैं. वही नगर निगम प्रशासन बार बार अपील कर रहा है कि सभी कर उपभोक्ता ऑनलाइन टैक्स जमा कराएं. जिससे नगर निगम में लगने वाली लंबी लाइन से बच सकें.