उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: हाउस टैक्स में 20 फीसदी की छूट लेने के लिए लगी उपभोक्ताओं की भीड़, 15 जनवरी तक मिलेगा फायदा - uttarakhand news

देहरादून नगर निगम ने 15 जनवरी तक हाउस टैक्स जमा करने वालों को 20 फीसदी छूट देने की घोषणा की है. निगम ने उपभोक्ता को लंबी कतारों में खड़े होने से बचने के लिए ऑनलाइन टैक्स जमा करने की भी सुविधा दी है. वहीं बड़ी संख्या में उपभोक्ता हाउस टैक्स देने के लिए नगर निगम के कार्यालय पहुंच रहे हैं.

dehradun
हाउस टैक्स में छूट

By

Published : Jan 13, 2020, 6:28 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 7:05 PM IST

देहरादून: अगर आपने अभी तक अपना हाउस टैक्स नहीं जमा किया है तो जल्द ही अपना हाउस टैक्स जमा करा दीजिए. क्योंकि देहरादून नगर निगम ने 15 जनवरी तक हाउस टैक्स जमा करने वाले उपभोक्ता को 20 फीसदी की छूट दे रहा है. हाउस टैक्स का भुगतान आप नगर निगम के कार्यालय जाकर या फिर ऑनलाइन भी कर सकते हैं. वहीं इस छूट को लेकर निगम के कार्यालय में टैक्स जमा करने वाले उपभोक्ताओं की खासी भीड़ देखी जा रही है.

15 जनवरी के नजदीक आते ही नगर निगम में हाउस टैक्स जमा करने के लिए काफी तादाद में लोग आ रहे हैं. जिन्हें काफी परेशानियों का भी सामना करना पड़ना है. नगर निगम प्रशासन की मानें तो हाउस टैक्स जमा करने के लिए 3 कैश काउंटर लगाए गए हैं और आज एक अतिरिक्त काउंटर लगाने के भी निर्देश दे दिए हैं. वही नगर निगम प्रशासन बार बार अपील कर रहा है कि सभी कर उपभोक्ता ऑनलाइन टैक्स जमा कराएं. जिससे नगर निगम में लगने वाली लंबी लाइन से बच सकें.

उपभोक्ताओं की भीड़

ये भी पढ़े: सीएम पद पाने के लिए कभी किसी की मदद नहीं ली: त्रिवेंद्र

नगर निगम प्रशासन की ओर से पुराने 60 वार्डों में हाउस टैक्स जमा करने पर 20 प्रतिशत की छूट दी जा रही है. जो 15 जनवरी से खत्म हो जाएगी. वहीं अंतिम तारीख नजदीक आते देख लोग काफी संख्या में नगर निगम में हाउस टैक्स जमा करने आ रहे हैं. जिस कारण काउंटर पर काफी लंबी लाइन लग रही है. वहीं नए 40 वार्डों में कमर्शियल हाउस टैक्स जमा करने पर 25% की छूट दी जा रही है, हालांकि ये छूट 31 जनवरी तक रहेगी.

नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय ने बताया कि हाउस टैक्स जमा कराने की अंतिम तारीख 15 जनवरी है. 15 जनवरी के बाद टैक्स करदाताओं से पूरा टैक्स लिया जाएगा.

Last Updated : Jan 13, 2020, 7:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details