उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत को एम्स से मिली छुट्टी - तीरथ सिंह रावत समाचार

पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत को आज एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया. 10 नवंबर को हरिद्वार में एक सड़क हादसे में तीरथ सिंह रावत घायल हो गए थे. घायल अवस्था में ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत को एम्स से मिली छुट्टी .

By

Published : Nov 16, 2019, 1:46 PM IST

ऋषिकेश:पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत को आज एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया. उनके बेहतर स्वास्थ्य को देखते हुए एम्स के डॉक्टरों ने घर जाने की सलाह दी. दुर्घटना के बाद से वे लगातार डॉक्टरों की देख-रेख में थे.

बता दें कि 10 नवंबर को हरिद्वार में एक सड़क हादसे में तीरथ सिंह रावत घायल हो गए थे. घायल अवस्था में उनको ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस दौरान कई बड़े नेता उनसे मिलने के लिए पहुंचे और उनका हालचाल भी जाना.

यह भी पढ़ें-केन्द्रीय मंत्री बोले- लोग शादी कर रहे हैं, ट्रेन-प्लेन फुल हैं, फिर कहां है मंदी

सांसद से मिलने वालों में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, मसूरी विधायक गणेश जोशी और भारतीय जनता पार्टी के संगठन मंत्री अजय कुमार शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details