देहरादून: कोरोना मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग में मंथन शुरू हो गया है. स्वास्थ्य विभाग कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों को दोबारा अस्पताल बुला रहा हैं. जहां, उनकी दोबारा से जांच की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना से रिकवर मरीजों में अन्य बीमारियों के लक्षण देखे जा रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग उन्हें दोबारा वापस अस्पताल बुलाकर मेडिकल जांच करा रहा है.
दरअसल, दून मेडिकल अस्पताल इन दिनों उन मरीजों को ढूंढ रहा है. जो कोरोना से संक्रमित हो कर ठीक हो चुके है. जानकार कहते है कि कोरोना के इलाज के दौरान मरीज में कई अन्य बीमारियां देखने को मिली है, जिसका तुरंत इलाज आवश्यक है, नहीं तो ऐसे मरीज दोबारा कोरोना पॉजिटिव हो सकते हैं.
दून मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन डिपार्टमेंट के हेड नारायण जीत का कहना है कि दून अस्पताल में मंथन चल रहा है कि कोविड पॉजिटिव मरीजों को दोबारा से बुलाकर उनका टेस्ट कराया जाएगा. जैसे कोई आईसीयू से डिस्चार्ज हुआ है और वह कमजोर है तो उनको हम दोबारा फोन कर बुला रहे हैं. अस्पताल प्रबंधन की कोशिश है कि जल्द ओपीडी शुरू की जाए, ताकि इन मरीजों को देखा जा सके. कोविड पॉजिटिव मरीज के सही होने के 15 दिनों में अगर किसी प्रकार की दिक्कत आत रही है, उसे जल्द ठीक किया जाना जरूरी है.
ये भी पढ़ें:देहरादून: कोरोना संकट के बीच 'ऑपरेशन एंबुलेंस', बेनकाब हुए कई चेहरे
नियमों का पालन करने की सलाह
त्योहार को देखते हुए डीएम देहरादून आशीष श्रीवास्तव ने त्योहारों के मद्देनजर जनपद में सभी उपजिलाधिकारी को नियमों का पालन कराने की जिम्मेदारी सौंपी है. देहरादून शहर के लिए एसडीएम को जिम्मेदारी दी गई है और एसडीएम ने देहरादून के मुख्य बाज़ारों के बनाये गए 20 प्वॉइंट्स पर 50 पीआरडी के जवान तैनात किए हैं, जो बाज़ारों में गाइड लाइन का पालन करवाएंगे और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करेंगे.