उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बढ़ती गर्मी में दून अस्पताल की बिजली गुल, मरीज और मेडिकल स्टाफ बेहाल

एक ओर भीषण गर्मी से लोग बीमार पड़ रहे हैं. वहीं, दून मेडिकल अस्पातल में बिजली संकट से मरीज और मेडिकल स्टाफ बेहाल है. बिजली गुल होने के कारण मरीजों के लिए एसेंशियल जरूरतों पर भी प्रभाव पड़ा है. दून अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक ने इसकी वजह भीषण गर्मी होना बताया है, जिसकी वजह से बिजली संकट पैदा हो गया है. बढ़ती गर्मी के कारण लोग काफी परेशान हैं.

power cut in Doon Medical College
बढ़ती गर्मी से दून अस्पताल में बिजली गुल

By

Published : Jun 8, 2022, 6:38 PM IST

Updated : Jun 8, 2022, 8:49 PM IST

देहरादून: देहरादून में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. इसका असर आज दून अस्पताल में देखने को मिला. जहां अधिक लोड पड़ने के बाद अस्पताल की बिजली गुल हो गई. दून ओपीडी ब्लॉक में बिजली संकट गहराने से मरीज, तीमारदारों सहित डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ को भी परेशान होना पड़ा.

दून मेडिकल कॉलेज की बिजली गुल होने और भीषण गर्मी पड़ने के कारण मरीजों और उनके तीमारदारों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. सबसे ज्यादा परेशानी ओपीडी में आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों को हुई. बिजली गुल होने से अस्पताल में रजिस्ट्रेशन से लेकर अन्य जरूरी कार्य भी बाधित रहा.

दून अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ केसी पंत ने कहा तकनीकी कारणों से अस्पताल की बिजली चली गई थी. भीषण गर्मी की वजह से बिजली खपत आवश्यकता से अधिक हो रहा है. जिसकी वजह से अस्पताल में जिस एसेंशियल सर्विस के लिए 24 घंटे बिजली की उपलब्धता होनी चाहिए थी, वह भी इसके घेरे में आ गए. विद्युत आपूर्ति बाधित होने के बाद जनरेटर के सहारे काम चलाया जा रहा है.

बढ़ती गर्मी से दून अस्पताल में बिजली गुल

डॉक्टर पंत ने बताया कि बिजली गुल होने के कारण मरीजों के लिए एसेंशियल जरूरतों पर भी प्रभाव पड़ा है. उन्होंने इसकी वजह भीषण गर्मी होना बताया है, जिसकी वजह से बिजली संकट पैदा हो गया है. बढ़ती गर्मी के कारण लोग काफी परेशान हैं. इससे लोगों के व्यवहार में भी काफी परिवर्तन आ गया है. लोगों के अंदर इरिटेबल बिहेवियर देखने को मिल रहा है.

ये भी पढ़ें:श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में सामने आया पेट्रोल डीजल की घटतौली की मामला, होगी कार्रवाई

उन्होंने कहा ऐसे मौसम में जरूरत हो तभी घर से बाहर निकले. इसके साथ ही सॉल्ट नींबू इलेक्ट्रोलाइट से युक्त पानी वाली चीजों का प्रयोग करें. इस मौसम में लोग नॉनवेज, मिर्च मसालों और स्पाइसी फूड से परहेज करें. इस बार देहरादून में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है. ऐसे में दून मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी है.

इस मौसम में लोग अपने शरीर में पानी की मात्रा बनाकर रखें. पानी की कमी से किडनी फेलियर, यूरिनरी ब्लैडर पर भी इसका दुष्प्रभाव पड़ेगा. इस मौसम में हीट स्ट्रोक के चांस बढ़ गए हैं. हालांकि, दून अस्पताल में हीट स्ट्रोक का कोई पेशेंट अभी एडमिट नहीं हुआ है. लेकिन भीषण गर्मी के कारण अस्पताल में डायरिया, उल्टी, डिहाइड्रेशन के मरीजों की संख्या बढ़ गई है, जिन्हें एडमिट करना पड़ रहा है.

Last Updated : Jun 8, 2022, 8:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details