उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लग्जरी गाड़ी में एक करोड़ लेकर पंजाब जा रहे थे देहरादून के दो शख्स, पटियाला में गिरफ्तार - देहरादून से पंजाब

पंजाब की पटियाला पुलिस ने मंगलवार देर शाम एक कार से एक करोड़ रुपए की नकदी बरामद की है. बताया जा रहा है कि यह कैश देहरादून से पंजाब लाया जा रहा था.

एक करोड़

By

Published : Apr 17, 2019, 3:44 PM IST

पटियाला/देहरादून: पंजाब की पटियाला पुलिस ने मंगलवार देर शाम एक कार से एक करोड़ रुपए की नकदी बरामद की है. बताया जा रहा है कि यह कैश देहरादून से पंजाब लाया जा रहा था. हालांकि पुलिस द्वारा पूछताछ पर युवक जानकारी देने में असमर्थ रहा. जिससे पुलिस ने नकदी जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

लग्जरी गाड़ी में एक करोड़ लेकर पंजाब जा रहे थे देहरादून के दो शख्स

एसपी रवजोत ग्रेवाल ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि नकदी जब्त कर ली गई है और इस बारे में आयकर विभाग को भी सूचित कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि जिस गाड़ी से नकदी बरामद की गई है वो उत्तराखंड की है.

पढ़ें: बेटे रोहित को प्यार से गुंजनू बुलाते थे एनडी तिवारी

वहीं बताया जा रहा है कि कार में दो लोग सवार थे. जिनकी पहचान संदीप जैथी और बलबीर सिंह के रूप में हुई है. ये दोनों देहरादून के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि ये दोनों बिना दस्तावेजों के कार में नगदी लेकर जा रहे थे. 2000 के नोटों में 90 लाख, 500 के नोटों में 10 लाख की नकदी थी. फिलहाल पुलिस आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में आगे की कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details