उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दून मेडिकल कॉलेज में मरीजों को 24 घंटे मिलेगी पैथोलॉजी की सुविधा - देहरादून न्यूज

दून मेडिकल कॉलेज प्रबंधन 24 घंटे पैथोलॉजिकल जांच की सुविधाएं उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आशुतोष सयाना ने डिप्टी एमएस द्वितीय के पद पर डॉक्टर जवीन विष्णु गोगोई की तैनाती की है.

Doon Medical College news
Doon Medical College news

By

Published : Jan 8, 2021, 4:01 PM IST

देहरादून: पैथोलॉजिकल जांचों में तेजी लाने के लिए दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में डिप्टी मेडिकल सुपरिटेंडेंट सेकंड की नियुक्ति की गई है. इसके बाद मरीजों को काफी राहत मिलेगी.

दरअसल, दून मेडिकल कॉलेज में पहाड़ी जिलों के अलावा मैदानी जिलों से भी मरीज अपना इलाज कराने पहुंचते हैं. ऐसे में दूरदराज के क्षेत्रों से आए मरीजों को चिकित्सक के परामर्श के बाद पैथोलॉजिकल जांच यदि करानी होती है तो निर्धारित समय में अस्पताल की सैंपलिंग बंद हो जाती थी. कई बार रिपोर्ट लेने के लिए उन्हें एक दिन का इंतजार करना पड़ता है. ऐसी परिस्थितियों में मरीजों को निजी लैब का रुख करना पड़ता है, जिसका भार उनकी जेब पर पड़ता है.

पढ़ें-पूर्व PCC अध्यक्ष किशोर उपाध्याय की पत्नी, बेटी की भी रिपोर्ट आई पॉजिटिव

मरीजों की इन्हीं परेशानियों को देखते हुए दून मेडिकल कॉलेज प्रबंधन 24 घंटे पैथोलॉजिकल जांच की सुविधाएं उपलब्ध कराने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आशुतोष सयाना ने डिप्टी एमएस द्वितीय के पद पर डॉक्टर जवीन विष्णु गोगोई की तैनाती की है.

दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. एनएस खत्री के मुताबिक, डॉ. गोगोई बायो केमिस्ट्री विभाग के हेड हैं, वे अस्पताल के अलावा सेंट्रल लैब के 24 घंटे संचालन की भी जिम्मेदारी संभालेंगे. उनकी ड्यूटी रात में रहेगी. इस दौरान वे पूरे अस्पताल की मॉनिटरिंग भी करेंगे. इसके अलावा वे कोरोना मरीजों की भर्ती आदि का काम भी देखेंगे. डॉक्टर गोगोई के डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट सेकंड की नियुक्ति होने के बाद सुदूरवर्ती क्षेत्रों से आए मरीजों को 24 घंटे पैथोलॉजिकल जांच की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details