देहरादून:उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ ही समय शेष रह गया है. ऐसे में पुलिस ने राजधानी देहरादून के कई इलाकों में किरायेदारों और संदिग्ध व्यक्तियों के लिए सत्यापन अभियान चला रखा है. इसी कड़ी में कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने माजरा, आजाद कॉलोनी और आईएसबीटी में सत्यापन अभियान चलाया. जिसमें पुलिस ने 450 परिवारों का सत्यापन किया और सत्यापन न कराने वाले 55 मकान मालिकों से उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत पांच लाख पचास हजार रुपये का जुर्माना वसूला.
बता दें कि एसएसपी ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराए जाने और जनपद में अपराधों की रोकथाम के लिए बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों सहित संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. जिसके तहत कोतवाली पटेलनगर क्षेत्र के अंतर्गत माजरा, आजाद कॉलोनी और आईएसबीटी के पास में बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों और संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन के लिए 6 टीमों का गठन किया गया.