उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान, 450 परिवारों का हुआ वेरिफिकेशन, वसूला 5.50 लाख का जुर्माना

एसएसपी ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराए जाने और जनपद में अपराधों की रोकथाम के लिए बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों सहित संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं.

tenant verification campaign
पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान

By

Published : Dec 19, 2021, 3:23 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए अब कुछ ही समय शेष रह गया है. ऐसे में पुलिस ने राजधानी देहरादून के कई इलाकों में किरायेदारों और संदिग्ध व्यक्तियों के लिए सत्यापन अभियान चला रखा है. इसी कड़ी में कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने माजरा, आजाद कॉलोनी और आईएसबीटी में सत्यापन अभियान चलाया. जिसमें पुलिस ने 450 परिवारों का सत्यापन किया और सत्यापन न कराने वाले 55 मकान मालिकों से उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत पांच लाख पचास हजार रुपये का जुर्माना वसूला.

बता दें कि एसएसपी ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराए जाने और जनपद में अपराधों की रोकथाम के लिए बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों सहित संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई के निर्देश दिये हैं. जिसके तहत कोतवाली पटेलनगर क्षेत्र के अंतर्गत माजरा, आजाद कॉलोनी और आईएसबीटी के पास में बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों और संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन के लिए 6 टीमों का गठन किया गया.

पढ़ें-पुलिस ने रोडवेज बस में हुई चोरी का किया खुलासा, गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

वहीं, गठित पुलिस टीम ने माजरा, आजाद कॉलोनी ISBT में सुबह 6 बजे से सत्यापन अभियान चलाया. इस अभियान के अंतर्गत कुल 450 परिवारों का सत्यापन किया. सत्यापन के दौरान अपने-अपने किरायेदारों का काफी समय से सत्यापन न कराने वाले 55 मकान मालिकों पर उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कुल पांच लाख पचास हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया.

कोतवाली पटेलनगर प्रभारी रविन्द्र सिह यादव ने बताया की एसएसपी के निर्देशन पर आज 6 टीमें बनाकर क्षेत्र में रहने वाले किराएदारों का सत्यापन किया गया. साथ ही मकान मालिक द्वारा किरायदारों का सत्यापन नहीं कराने पर ज़ुर्माना लगाया गया है और यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details