उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पहाड़ी क्षेत्र और मसूरी जाने वाले यात्रियों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जानिए क्यों

मसूरी और अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ने जा रही हैं. साल 1956 से संचालित हो रही मसूरी रोडवेज बस स्टैंड बंद होने की कगार पर है. मामले पर मुख्यमंत्री और परिवहन निगम ने हाथ खड़े कर लिए हैं. जबकि, रेलवे विभाग 31 जुलाई तक बस स्टैंड को हटाने के लिए कड़े कदम उठा सकता हैं.

mussoorie bus stand

By

Published : Jul 29, 2019, 8:39 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड परिवहन निगम की लापरवाही का खामियाजा पहाड़ी क्षेत्रों और मसूरी जाने वाले यात्रियों को भुगतना पड़ सकता है. रेलवे विभाग भूमि का किराया भुगतान ना होने को लेकर जल्द कार्रवाई कर सकता है. उधर, पर्वतीय बस डिपो के आईएसबीटी शिफ्ट होने पर यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है. रोडवेज कर्मचारियों की मानें तो इससे यात्रियों पर किराये का बोझ बढ़ेगा. साथ ही ज्यादा समय भी लगेगा.

पर्वतीय बस डिपो के आईएसबीटी शिफ्ट होने पर यात्रियों की बढ़ सकती हैं परेशानियां.

बता दें कि साल 1956 से मसूरी रोडवेज बस स्टैंड संचालित हो रही है. जिसका अस्तित्व खत्म होने की कगार पर है. दरअसल, पर्वतीय डिपो और मसूरी बस स्टैंड रेलवे विभाग की भूमि पर है. जिसका परिवहन निगम ने किराया का भुगतान नहीं किया है. इसी कड़ी में बीते 15 दिन पहले रेलवे विभाग ने एक पत्र जारी किया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि 31 जुलाई तक रेलवे की भूमि का किराया भुगतान नहीं किया जाता है तो वो बस स्टैंड को हटाने के लिए कड़े कदम उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ेंःविश्व बाघ दिवसः उत्तराखंड में बढ़े 102 बाघ, पीएम मोदी ने बताई ये बात

रोडवेज कर्मचारियों के मुताबिक रेलवे का 53 लाख 36 हजार 688 रुपये भुगतान बाकी है. ऐसे में मामले को लेकर पर्वतीय रोडवेज के कर्मचारी, परिवहन निगम के आला अधिकारियों और मुख्यमंत्री से भी गुहार लगा चुके हैं, लेकिन मामले पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.

वर्तमान में रेलवे स्टेशन से मसूरी जाने के लिए रोडवेज बस का किराया करीब 60 रुपये प्रति यात्री है. जबकि, टैक्सी का किराया प्रति सीट 350 रुपये है. ऐसे में मसूरी की बसों का संचालन शहर से बाहर आईएसबीटी से होने की स्थिति में किराये में बढ़ोत्तरी हो सकती है. रोडवेज कर्मचारियों की मानें तो टैक्सी वाले मनमाना किराया भी वसूल सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details