देहरादून: उत्तराखंड में नए पुलिस महानिदेशक के चयन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है. इस सिलसिले में पुलिस महानिदेशालय के स्तर पर तीन नाम का पैनल शासन को भेज दिया गया है. खबर है कि अब जल्द ही शासन इन तीन नाम को यूपीएससी को भेजेगा, जिसके बाद नवंबर में होने वाली बैठक के दौरान राज्य को 12वां नया डीजीपी मिल जाएगा.
प्रदेश में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के नवंबर में रिटायरमेंट से पहले नए डीजीपी के चयन की प्रक्रिया को तेज कर दिया गया है. खास बात यह है की शासन द्वारा पुलिस महानिदेशालय से तीन नाम का पैनल मांगे जाने के बाद अब महानिदेशालय के स्तर से वरिष्ठ तीन अधिकारियों के नाम शासन को भेज दिए गए हैं. खबर है कि जिन तीन अधिकारियों के नाम भेजे गए हैं, उनमें दीपम सेठ, पीवीके प्रसाद और अभिनव कुमार का नाम शामिल है.
पढ़ें-UPSC की नई व्यवस्था से DGP बनने की कतार में आए कई IPS अफसर, नवंबर में सेवानिवृत हो रहे डीजीपी अशोक कुमार
दरअसल दीपम सेठ फिलहाल प्रतिनियुक्ति पर हैं, जबकि पीवीके प्रसाद और अभिनव कुमार राज्य में सेवाएं दे रहे हैं. खबर है कि जल्द ही शासन इन तीनों नाम को यूपीएससी को भेजेगा, जिसके बाद नवंबर में होने वाली यूपीएससी की बैठक के दौरान इन तीनों नाम में से एक नाम को तय किया जाएगा. नवंबर में यह बैठक यूपीएससी के अध्यक्ष के नेतृत्व में होगी जिसमें उत्तराखंड के मुख्य सचिव समेत मौजूद पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार भी मौजूद रहेंगे.