ऋषिकेश:तीर्थनगरी के गंगा के किनारे बने आस्था पथ पर गोमुख से लेकर गंगासागर तक के धार्मिक स्थलों के दर्शन होंगे. आस्था पथ के किनारे बनी दीवारों पर सभी धार्मिक स्थलों की तस्वीरों को उकेरा जा रहा है. यह कार्य नगर निगम ऋषिकेश के द्वारा करवाया जा रहा है.
ऋषिकेश: आस्था पथ पर होंगे गोमुख से गंगासागर तक के दर्शन - Pictures from Gomukh to Gangasagar
ऋषिकेश नगर निगम आस्थापथ के किनारे बनी दीवारों पर सभी धार्मिक स्थलों की तस्वीरें बनवाने में जुटा है. ऐसे में पर्यटक गंगा किनारे बने आस्था पथ पर गोमुख से लेकर गंगासागर तक के धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकेंगे.
तीर्थनगरी ऋषिकेश में देश-दुनिया से आने वाले पर्यटकों को अब आस्था पथ पर ही गोमुख से लेकर गंगासागर तक के दर्शन होंगे. नगर निगम ने ये अनोखी पहल की है. जिसके तहत गंगा किनारे आस्थापथ की दीवारों पर गोमुख से लेकर गंगासागर तक के बीच पड़ने वाले धार्मिक स्थलों को पेंटिंग के माध्यम से उकेरा जाएगा.
पढ़ें-महंगी पड़ी सेल्फी, नदी के बीच में फंसी दो बहनें, देखें वीडियो
नगर निगम ने युवा पेंटर्स की टीम को इसका जिम्मा दिया गया है, जोकि पेंटर राजेश चंद्रा की अगुवाई में आस्था पथ की दीवारों पर धार्मिक स्थलों की पेंटिंग बनाने में लगे हैं. वहीं पेंटर राजेश चंद्रा ने बताया कि नगर निगम का मकसद ऋषिकेश आने वाले यात्रियों और पर्यटकों को पेंटिंग के माध्यम से धार्मिक स्थलों से रूबरू कराना है.