उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राज्यस्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन, राज्यपाल ने विजेताओं को किया पुरस्कृत - Governor Baby Rani Maurya

राजधानी के राजभवन प्रांगण में राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता 2019 का आयोजन किया गया. राजभवन में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 5 से 8 वर्ष के बच्चों ने प्रतिभाग किया.

dehradun
बच्चों के पेंटिंग्स को सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएं

By

Published : Dec 11, 2019, 2:28 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड बाल कल्याण परिषद द्वारा राजभवन प्रांगण में राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता 2019 का आयोजन किया गया. जिसमें विजेता छात्र-छात्राओं को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने पुरस्कृत किया. इस मौके पर राज्यपाल ने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए उनके द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत होने के लिए भेजे जाने के अलावा इन्हें सार्वजनिक स्थलों पर लगाने की बात कही.

राज्यस्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन.

बता दें कि उत्तराखण्ड राज्य बाल कल्याण परिषद् हर साल राजभवन में राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन होता है. जिसमें राज्य के सभी जिलों से बच्चे प्रतिभाग करते हैं. राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कृत पेंटिग्स को राष्ट्रीय स्तर पर बाल कल्याण परिषद् में पुरस्कार के लिये भेजा जाता है. ऐसे में राजभवन में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 5 से 8 वर्ष के आयु वर्ग में उधम सिंह नगर की स्वाति कोहली को प्रथम स्थान, देहरादून की शगुन को द्वितीय स्थान एवं अल्मोड़ा के नमन प्रसाद को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ.

वहीं 9 से 12 वर्ष के आयुवर्ग में उधम सिंह नगर की शिवानी को प्रथम स्थान, पौड़ी के विजय सिंह नेगी को द्वितीय स्थान एवं नैनीताल की साहिबा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है. यही नहीं दिव्यांग वर्ग के तहत 5 से 10 वर्ष के आयुवर्ग में वीरेन्द्र प्रथम, वर्षा द्वितीय और अभिनीति तृतीय स्थान पर रहे. इसके साथ ही दिव्यांग वर्ग के तहत 11 से 18 वर्ष के आयुवर्ग में अंकिता पाण्डेय प्रथम, प्रिंस द्वितीय और आंकाक्षा तृतीय स्थान पर प्राप्त हुआ.

ये भी पढ़ें:देवभूमि की महिलाओं की सुंदरता में चार-चांद लगाती है नथ, दुनिया है मुरीद

इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि बच्चों की कल्पनाएं असीम है और यह प्रसन्नता का विषय है कि बच्चे अपने पेंटिंग्स के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण, प्रकृति प्रेम व आदर्श जीवन का संदेश दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में पुरस्कृत पेंटिग्स समाज को प्रेरित करने वाले संदेश देती हैं. साथ ही इन पेंटिग्स के पोस्टर आदि बनाकर कार्यालयों व सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाए, ताकि बच्चों का मनोबल बढ़े तथा समाज को अच्छे संदेश मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details