देहरादूनःउत्तराखंड में कोरोना वायरस जमकर कहर बरपा रहा है. लगातार कोरोना केसों में बढ़ोत्तरी से अस्पतालों में दवाब बढ़ रहा है. जिससे ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की कमी होने लगी है. ऐसे में कई मरीजों को बेड के दर-दर भटकना पड़ रहा है. जैसे-तैसे बेड और ऑक्सीजन की व्यवस्था हो पा रही है. जिससे मरीजों और उनके परिजनों को काफी परेशानियों का काम करना पड़ रहा, लेकिन हम आपको देहरादून के अस्पतालों में मौजूद बेड़ों की स्थिति के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं. ऐसे में आप आसानी से उस अस्पताल में जाकर बेड हासिल कर अपना इलाज करवा सकते हैं.
कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक साबित हो रही है. जिससे ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे हैं. साथ ही मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. कोरोना का नया स्ट्रेन फेफड़े को प्रभावित कर रहा है. जिससे सांस लेने में तकलीफ हो रही है. लिहाजा, कोरोना संक्रमित मरीज अस्पतालों में ऑक्सीजन के लिए पहुंच रहे हैं. साथ ही वेटिंलेटर और आईसीयू बेड भी फुल होते जा रहे हैं. जिसे देखते हुए देहरादून डीएम ने एक आदेश जारी किया हैं. जिसमें निजी अस्पतालों को बेड आरक्षित रखने को कहा है.