ऋषिकेशः टिहरी जिले के मुनी की रेती ढाल वाला क्षेत्र में अंग्रेजी शराब की दुकान खुलने से लोगों में आक्रोश है. यह दुकान काफी विवादों के बाद भी खोली गई है. शराब की दुकान खोलने को लेकर स्थानीय लोगों ने इसका खासा विरोध किया था और लोग इससे खासे आक्रोशित हैं. लोगों ने उस समय शराब की दुकान को लेकर सरकार की खिलाफत भी की थी और धरना प्रदर्शन भी किया था.
साथ ही सरकार के फैसले की कड़ी आलोचना भी की थी. महिलाओं ने भी शराब की दुकान खोलने पर आबकारी विभाग के खिलाफ मोर्चा खोला था, लेकिन फैसला सरकार का था तो किसी की भी एक नहीं चली और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शराब की दुकान खोल दी गई थी लेकिन जिस जगह पर शराब की सरकारी दुकान को खोला गया है, वह कुंभ मेला भूमि है वहीं 2021 में उत्तराखंड कुंभ मेला होने जा रहा है.