उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्कूलों के बाहर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, कई छात्रों के काटे चालान - 50 वाहन किए सीज

ऋषिकेश में लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने स्कूलों के बाहर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान 50 लोगों के चालाना काटे गए.

पुलिस ने चलाया अभियान 50 वाहन किए सीज

By

Published : Aug 14, 2019, 10:39 AM IST

ऋषिकेश:तीर्थनगरी ऋषिकेश में लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने स्कूलों के बाहर चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान नाबालिग बच्चों व नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई.

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि तीर्थनगरी में लगातार ट्रिपल राइडिंग, रैश ड्राइविंग, बिना लाइसेंस के नाबालिग बच्चों के द्वारा वाहन चलाए जाने की शिकायत मिल रही थी. इसी को देखते हुए स्कूलों के बाहर व मुख्य चौराहों पर चेकिंग अभियान चलाया गया.

वहीं इस मामले में पुलिस ने 50 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनका चालान किया. उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी. कोई अगर नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details