उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक छुट्टी देने के आदेश जारी, बढ़ सकता है ड्यूटी का टाइम - dehradun news

मुख्यालय पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की ओर से नए आदेश के अनुसार प्रदेश के सभी 13 जिलों के थाना, चौकी और पुलिस लाइन में नियुक्त हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल का रोस्टर तैयार कर साप्ताहिक छुट्टी दिया जाएगा.

policemen
policemen

By

Published : Aug 7, 2021, 7:17 AM IST

देहरादून:पुलिसकर्मियों की साप्ताहिक छुट्टी को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. मुख्यालय पुलिस महानिदेशक की ओर से नए आदेश के अनुसार प्रदेश के सभी 13 जिलों के थाना, चौकी और पुलिस लाइन में नियुक्त हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल का रोस्टर तैयार कर साप्ताहिक छुट्टी दिया जाएगा. बता दें कि, इससे पहले 9 जिलों में पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक छुट्टी मिल रही थी.

बता दें कि, पुलिस मुख्यालय की ओर से 28 को दिसंबर 2020 पुलिस कर्मियों का मनोबल और कार्य क्षमता बढ़ाने के लिए प्रथम चरण में परीक्षण के तौर पर पर्वतीय जनपदों के थाना, चौकी और पुलिस लाइन में नियुक्त हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को रोस्टर तैयार कर 1 जनवरी से सप्ताहिक विश्राम दिए जाने का निर्देश दिया गया था. लेकिन अब पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाए जाने के लिए राज्य के सभी जनपदों के थाना, चौकी और पुलिस लाइन में नियुक्त हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को सप्ताहिक छुट्टी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

बता दें कि, पहले चरण में पर्वतीय जनपद पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत के थाना चौकी पुलिस लाइन में नियुक्त हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को साप्ताहिक छुट्टी देने के निर्देश दिए गए थे. लेकिन अब मुख्यालय पुलिस महानिदेशक की ओर से नए आदेश के अनुसार प्रदेश के सभी 13 जिलों के थाना, चौकी और पुलिस लाइन में नियुक्त हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल का रोस्टर तैयार कर साप्ताहिक छुट्टी दिया जाएगा. जिसमें नए आदेश के अनुसार देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और नैनीताल जनपद शामिल है.

पढ़ें:ऋषिकेश: गंगा में डूबे मुंबई के 3 छात्रों में से एक का शव मिला, 2 की तलाश जारी

डीजीपी ने आदेश जारी किए हैं कि सभी जनपदों के थाना, चौकी और पुलिस लाइन में नियुक्त हेड कांस्टेबल और कॉन्स्टेबल की संख्या की सूची तैयार कर उसको 7 से विभाजित कर साप्ताहिक छुट्टी का रोस्टर तैयार किया जाए.

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि शांति और कानून व्यवस्था के मद्देनजर आवश्यकता के अनुसार पुलिस कर्मियों की ड्यूटी का समय बढ़ाया जा सकता है. विशेष परिस्थितियों में जैसे आपदा, दुर्घटना और कानून व्यवस्था की स्थिति में ड्यूटी में पुलिसकर्मियों की कमी होने पर साप्ताहिक छुट्टी पर गए पुलिसकर्मियों को थाना प्रभारी द्वारा वापस बुलाया जा सकता है. अगर किसी पुलिसकर्मी द्वारा निश्चित साप्ताहिक छुट्टी के स्थान पर अन्य किसी दिन में किसी कारणों से साप्ताहिक छुट्टी दिए जाने का अनुरोध किया जाता है तो उस स्थिति में थाना प्रभारी द्वारा उस पुलिसकर्मी का साप्ताहिक छुट्टी अन्य पुलिसकर्मी की सहमति के साथ बदल सकते हैं.

पढ़ें:आशा वर्कर्स के लिए 'बेकार' हुए स्वास्थ्य विभाग के सैकड़ों मोबाइल, जानिए क्या है कारण

वहीं, साप्ताहिक छुट्टी के दौरान पुलिस कर्मी नियुक्त मुख्यालय को नहीं छोड़ेगा और रिजर्व में ड्यूटी के लिए तैयार रहेगा. साथ ही सभी एसएसपी और एसपी को निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने जनपदों में साप्ताहिक छुट्टी की व्यवस्था को लागू करते हुए मुख्यालय को जानकारी देंगे. इसके अलावा जनपदों में नियुक्त पुलिसकर्मियों द्वारा अपने या अपने परिवार के किसी सदस्य के जन्मदिन और सालगिरह पर आकस्मिक अवकाश स्वीकृत किए जाने का अनुरोध किया जाता है तो उनका अवकाश स्वीकृत कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details