देहरादून:पुलिसकर्मियों की साप्ताहिक छुट्टी को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. मुख्यालय पुलिस महानिदेशक की ओर से नए आदेश के अनुसार प्रदेश के सभी 13 जिलों के थाना, चौकी और पुलिस लाइन में नियुक्त हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल का रोस्टर तैयार कर साप्ताहिक छुट्टी दिया जाएगा. बता दें कि, इससे पहले 9 जिलों में पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक छुट्टी मिल रही थी.
बता दें कि, पुलिस मुख्यालय की ओर से 28 को दिसंबर 2020 पुलिस कर्मियों का मनोबल और कार्य क्षमता बढ़ाने के लिए प्रथम चरण में परीक्षण के तौर पर पर्वतीय जनपदों के थाना, चौकी और पुलिस लाइन में नियुक्त हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को रोस्टर तैयार कर 1 जनवरी से सप्ताहिक विश्राम दिए जाने का निर्देश दिया गया था. लेकिन अब पुलिस कर्मियों का मनोबल बढ़ाए जाने के लिए राज्य के सभी जनपदों के थाना, चौकी और पुलिस लाइन में नियुक्त हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को सप्ताहिक छुट्टी की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
बता दें कि, पहले चरण में पर्वतीय जनपद पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर और चंपावत के थाना चौकी पुलिस लाइन में नियुक्त हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को साप्ताहिक छुट्टी देने के निर्देश दिए गए थे. लेकिन अब मुख्यालय पुलिस महानिदेशक की ओर से नए आदेश के अनुसार प्रदेश के सभी 13 जिलों के थाना, चौकी और पुलिस लाइन में नियुक्त हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल का रोस्टर तैयार कर साप्ताहिक छुट्टी दिया जाएगा. जिसमें नए आदेश के अनुसार देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर और नैनीताल जनपद शामिल है.
पढ़ें:ऋषिकेश: गंगा में डूबे मुंबई के 3 छात्रों में से एक का शव मिला, 2 की तलाश जारी