उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सेवानिवृत्त प्रमुख मुख्य वन संरक्षक जयराज के तबादले के आदेशों को शासन ने किया निरस्त

पूर्व प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने वन विभाग ने कुछ अधिकारियों के तबादले किए थे, जिस पर वन मंत्री हरक सिंह रावत ने नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा था शून्य काल में किसी भी तरह के तबादले नहीं हो सकते हैं.

Forest department
वन विभाग

By

Published : Nov 3, 2020, 6:26 PM IST

Updated : Nov 3, 2020, 6:31 PM IST

देहरादून: पूर्व प्रमुख मुख्य वन संरक्षक जयराज ने शून्य काल में जो तबादले किए थे उन सभी तबदालों को निरस्त कर दिया गया है. प्रमुख सचिव वन ने मंगलवार को आदेश भी जारी कर दिए हैं. मंगलवार को प्रमुख सचिव वन आनंद वर्द्धन के कार्यालय से जारी हुए आदेश में यह स्पष्ट कहा गया है कि पूर्व प्रमुख मुख्य वन संरक्षक जयराज ने शून्य काल में जो तबादले किए थे, उन्होंने तत्काल निरस्त किया जाता है.

शासन ने जारी किए आदेश

बता दें कि पूर्व प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने वन विभाग ने कुछ अधिकारियों के तबादले किए थे, जिस पर वन मंत्री हरक सिंह रावत ने नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा था शून्य काल में किसी भी तरह के तबादले नहीं हो सकते हैं. इसके लिए पहले विभागीय मंत्री की सहमति जरूरी है. बावजूद इसके पूर्व प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने सेवानिवृत होने से कुछ दिनों पहले विभाग में कुछ अधिकारियों के तबादले किए थे, जिन्हें निरस्त कर दिया है.

पढ़ें-वन विभाग में एक तरफ ट्रांसफर तो दूसरी तरफ तबादलों पर रोक लगाने का आदेश

गौरतलब हो कि पीसीसीएफ जयराज 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हुए थे, लेकिन इससे पहले उन्होंने विभाग में एक के बाद एक कई तबादले के आदेश जारी किए थे. राजाजी नेशनल पार्क से ही दो दर्जन कार्मिकों के आदेश उनके स्तर से जारी किए गए थे. इसके अलावा कॉर्बेट नेशनल पार्क के साथ विभिन्न वन प्रभागों में बड़ी संख्या में रेंजर से लेकर फॉरेस्ट गार्ड स्तर के कर्मचारियों और अधिकारियों का ट्रांसफर किया गया था. हैरत की बात ये है कि तबादले के आदेश तो किए गए थे, लेकिन स्थानांतरित कर्मियों के स्थान पर प्रतिस्थानी नहीं भेजे गए.

Last Updated : Nov 3, 2020, 6:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details