देहरादून: पूर्व प्रमुख मुख्य वन संरक्षक जयराज ने शून्य काल में जो तबादले किए थे उन सभी तबदालों को निरस्त कर दिया गया है. प्रमुख सचिव वन ने मंगलवार को आदेश भी जारी कर दिए हैं. मंगलवार को प्रमुख सचिव वन आनंद वर्द्धन के कार्यालय से जारी हुए आदेश में यह स्पष्ट कहा गया है कि पूर्व प्रमुख मुख्य वन संरक्षक जयराज ने शून्य काल में जो तबादले किए थे, उन्होंने तत्काल निरस्त किया जाता है.
बता दें कि पूर्व प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने वन विभाग ने कुछ अधिकारियों के तबादले किए थे, जिस पर वन मंत्री हरक सिंह रावत ने नाराजगी जताई थी. उन्होंने कहा था शून्य काल में किसी भी तरह के तबादले नहीं हो सकते हैं. इसके लिए पहले विभागीय मंत्री की सहमति जरूरी है. बावजूद इसके पूर्व प्रमुख वन संरक्षक जयराज ने सेवानिवृत होने से कुछ दिनों पहले विभाग में कुछ अधिकारियों के तबादले किए थे, जिन्हें निरस्त कर दिया है.