देहरादून/हल्द्वानी:जन हस्तक्षेप के बैनर तले राज्य के विपक्षी दलों और जन संगठनों की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की. प्रदेश की वर्तमान स्थिति व कोरोना से प्रभावित समाज के हर वर्ग की कठिनाइयों को लेकर विपक्षी दलों ने सचिवालय में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को एक ज्ञापन सौंपते हुए जल्द समाधान निकालने का आग्रह किया है. ताकि आम जनमानस को राहत मिल सके.
राज्य के तमाम विपक्षी दलों की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि कोरोना वायरस के कारण राज्य में मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. इसने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की कमियों को उजागर कर दिया है. उत्तराखंड में ऑक्सीजन और दवा ना मिल पाने के कारण मौतें हो रही हैं. विपक्षी दलों ने सरकार से ग्रामीण क्षेत्रों में इस वायरस की ट्रेसिंग और ट्रैकिंग के लिए विशेष अभियान चलाने को कहा है. इसके साथ ही सामान्य बुखार खांसी के लिए तत्काल गांव में दवाई का वितरण सुनिश्चित करने का आग्रह किया गया है. मोबाइल टेस्टिंग की व्यवस्था की भी मांग की गई है.
मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने के दौरान कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण सचान, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी लेनिनवादी के गढ़वाल सचिव इंद्रेश मैखुरी, उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के अध्यक्ष पीसी तिवारी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव समर भंडारी समेत तमाम जन संगठनों के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. इधर, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी जनप्रतिनिधियों को सभी प्रस्ताव पर विचार करने का आश्वासन दिया है.
विपक्षी दलों ने उठाई मुख्य मांगें
- प्रत्येक जनपद में कंट्रोल रूम बनाया जाए, जिसके पास अस्पतालों में बैठ ऑक्सीजन जांचों और एंबुलेंस की सही जानकारी हो. इन सुविधाओं का आम जनमानस उचित तरीके से इस्तेमाल कर सके.
- इसके साथ ही सरकार एक ही फोन नंबर जारी करे, जिससे लोगों को स्वास्थ सुविधाओं से जुड़ी सटीक जानकारियां मिल सकें.
- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को तत्काल दुरुस्त किया जाए, जिनमें ऑक्सीजन बेड आईसीयू बेड और वेंटिलेटर की समुचित व्यवस्था हो.
- राज्य के स्वास्थ्य कर्मियों के लिए स्वास्थ्य और जीवन बीमा योजनाओं को सरकार तुरंत चलाए.
- तीमारदारों को राहत देने के लिए प्रत्येक आईसीयू वार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं, जिससे उन्हें अपने मरीज की स्थिति का पता चल सके.
- यदि किसी भी मरीज में कोरोना के लक्षण आ रहे हैं, तो उनका इलाज निःशुल्क किया जाए.
- राज्य में टीकाकरण अभियान युद्ध स्तर पर चलाया जाए.
- विपक्षी दलों ने श्रमिकों और मजदूरों को राहत दिए जाने की भी मांग की.
- कोरोना संक्रमण की वजह से निम्न आय वर्ग के लोगों की स्थिति बहुत दयनीय हो गई है. ऐसे में बिना किसी पंजीकरण और राशन कार्ड की शर्तों के सभी लोगों को कम से कम 3 माह का राशन मुफ्त दिया जाए. इसके साथ ही शहरों में भी कम्युनिटी किचन चलाई जाए.
- आर्थिक रूप से कमजोर हो चुके मजदूरों, गरीबों छोटे किसानों पर्यटन व्यवसाय से जुड़े वाहन संचालकों और चालकों को न्यूनतम हर माह 7500 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए.
- मनरेगा के तहत काम के दिनों को 200 दिन किया जाए और मजदूरी ₹500 दी जाए.
- लौट रहे प्रवासियों को रोजगार के लिए ब्याज मुक्त ऋण दिया जाए.
- बुनियादी सुविधाओं में शामिल पानी और बिजली के बिलों को पूरी तरह माफ किया जाए इसके साथ ही निजी स्कूलों की मनमानी से जनता को राहत देते हुए 25 प्रतिशत फीस कम की जाए.
- उपनल के कर्मचारियों को तत्काल वेतन भत्ते दिए जाएं.
पढ़ें- चमोली में भारी बारिश से बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग क्षतिग्रस्त, आवागमन ठप