BJP विधायक दलीप सिंह रावत के इस्तीफे की उठी मांग देहरादून:उत्तराखंड में भाजपा विधायक और मंत्री अक्सर अपनी दबंगता को लेकर चर्चाओं में रहते हैं.लैंसडाउन विधायक का ऐसा ही वीडियो पार्टी की जमकर फजीहत करवा रहा है. एक तरफ विधायक पर अफसर से अभद्रता के आरोप लग रहे हैं तो दूसरी तरफ अपने बयान से उन्होंने सरकार की छवि पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.
लैंसडाउन विधायक दलीप सिंह रावत अपने आक्रामक रुख के लिए जाने जाते हैं और अक्सर उनके अटपटे बयान भी सुर्खियां बन जाते हैं. इस बार उनके वायरल वीडियो पर कांग्रेस हमलावर है और उनके इस्तीफा की मांग हो रही है. इस वीडियो में भाजपा विधायक दलीप सिंह रावत एक परिवहन विभाग के अधिकारी को थप्पड़ मारने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं. विधायक के इस व्यवहार पर उनकी जमकर फजीहत हो रही है. साथ ही भाजपा सरकार भी विरोधियों के निशाने पर आ गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि भाजपा के विधायक ने खुद ही अपने बयान में कहा है कि परिवहन विभाग का अधिकारी उनके भक्तों से अवैध वसूली कर रहा था.
पढ़ें-BJP विधायक दलीप रावत और परिवहन कर अधिकारी के बीच कहासुनी, झल्लाकर थप्पड़ मारने की कही बात
भाजपा विधायक दलीप सिंह रावत का पहला अधिकारी से अभद्रता का वीडियो सामने आया और फिर उनकी सफाई ने सरकार के उन दावों पर सवाल खड़ा किया जिसमें भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही जाती रही है. कांग्रेस की नेत्री अनुकृति गुसाईं रावत ने इस पर गहरी आपत्ति दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि वायरल वीडियो के माध्यम से यह साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह भाजपा के विधायक ने गुंडागर्दी की है. ऐसे में विधायक से इस्तीफा लिया जाना चाहिए.
पढ़ें-अनुकृति गुसाईं ने की लैंसडाउन विधायक दलीप रावत के राजनीतिक संन्यास की मांग, ये है पूरा मामला
उन्होंने कहा कि विधायक ने अपनी सफाई में जो बात कही है. वह सरकार की कार्य प्रणाली पर ही सवाल खड़े कर रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार एक तरफ भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए विजिलेंस के सक्रिय होने की बात कहती है. दूसरी तरफ इस तरह विधायक एक अधिकारी के अवैध वसूली किये जाने की बात स्वीकार रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि अधिकारी खुलेआम भ्रष्टाचार पर अवैध वसूली कर रहे हैं तो फिर विजिलेंस को क्या सरकार ने केवल विपक्षी दलों को फंसाने के लिए ही सक्रिय किया है.