देहरादून: कोरोना महामारी के चलते दून अस्पताल को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल में परिवर्तित कर दिया गया था, जिसके बाद कोरोना के सक्रिय मामलों में कमी आने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने सामान्य मरीजों के लिए सभी सेवाएं फिर बहाल कर दीं. जिसके बाद इसी क्रम में 1 फरवरी से अस्पताल प्रबंधन ने नॉन सर्जिकल आईपीडी शुरू कर दी. जिनमें मेडिसिन, स्किन बाल रोग, मनोरोग आदि शामिल हैं.
वहीं, कोरोना काल में अस्पताल प्रबंधन के लिए मरीजों के लिए ऑपरेशन थिएटर खोलना एक चुनौती था. अब दून अस्पताल में सोमवार से 11 महीने बाद ऑपरेशन शुरू होने जा रहे हैं. कोरोना का प्रसार कम होने के बाद दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना और अस्पताल के डिप्टी मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. एनएस खत्री काफी दिनों से सामान्य मरीजों को भर्ती कर उपचार दिलाने एवं ऑपरेशन की व्यवस्थाओं में जुटे हुए थे.