देहरादून:दो महीने तक चले ऑपरेशन स्माइल के तहत पुलिस ने 622 गुमशुदा लोगों को उनके परिजनों से मिलाया. यह ऑपरेशन एक दिसंबर 2019 से 31 जनवरी 2020 तक चलाई गई, जिसके तहत देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और उधम सिंह नगर जनपदों के 315 बच्चे, 100 पुरुष और 207 महिलाओं को अलग-अलग राज्यों से खोजकर उनके परिजनों से मिलाया गया.
वहीं इस अभियान के तहत 24 अज्ञात शव भी बरामद किए गए, जिसमें 17 उत्तराखंड और सात अन्य राज्यों के थे.
देहरादून,हरिद्वार, नैनीताल व उधम सिंह नगर जैसे जनपदों से गठित की गई पांच अलग-अलग टीमों ने इस अभियान में कड़ी मेहनत कर गुमशुदा लोगों को अलग-अलग राज्यों से खोजबीन कर अपनों से मिलाया. अधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक अभियान में बरामद किए गए 368 गुमशुदाओं की रिपोर्ट अलग-अलग थानों में दर्ज थी, जबकि अन्य राज्यों में 13 मुकदमा पंजीकृत थे. इसके अलावा 254 ऐसे लोगों को भी खोजबीन कर बरामद किया गया. जिसे लेकर किसी प्रकार की पुलिस में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई थी. इनमें से 151 उत्तराखंड और 103 अलग-अलग राज्यों के हैं.
ये भी पढ़े:v MDDA के जोनल प्लान को सुप्रीम कोर्ट से मिली मंजूरी, जानिए दूनवासियों को क्या होगा फायदा
ऑपरेशन स्माइल के तहत बरामद लोगों को परिजनों से मिलाया
देहरादून- 14, हरिद्वार- 165, नैनीताल- 69, उधम सिंह नगर- 106, पौड़ी गढ़वाल- 19, टिहरी गढ़वाल- 54, चमोली- 20, रुद्रप्रयाग- 2, उत्तरकाशी- 13, अल्मोड़ा- 32, चंपावत- 70, बागेश्वर- 14, पिथौरागढ़- 7 और रेलवेज- 37 से गुमशुदा लोग बरामद किए गए.
ऑपरेशन स्माइल अभियान के तहत उत्तराखंड पुलिस ने कोटद्वार में रहने वाले एक परिवार की तीन बेटियों को नोएडा से बरामद कर उनके पिता से मिलाया. जानकारी के मुताबिक कोटद्वार में रहने वाले अजर हसन की आर्थिक हालत बेहद दयनीय होने के चलते उनकी तीन बालिग बेटियां घर से चली गई थी. पीड़ित पिता के ऊपर कर्जदारों का भारी दबाव होने के कारण वह अपनी बेटियों को ढूंढने भी नहीं जा सके. ऐसे में ऑपरेशन स्माइल के तहत पुलिस टीम ने लंबी जद्दोजहद के बाद नोएडा में पहचान छिपाकर फैक्ट्री में काम करने वाली तीनों बेटियों को तलाश कर पीड़ित पिता से मिलाया. मित्र पुलिस के इस सराहनीय कार्य को लेकर अजर हसन ने ऑपरेशंस स्माइल टीम का शुक्रिया अदा करते हुए उत्तराखंड पुलिस का दिल से आभार जताया.
उत्तराखंड पुलिस द्वारा चलाए गए ऑपरेशन स्माइल व ऑपरेशन शिनाख्त अभियान की सफलता को लेकर डीजीपी अनिल रतूड़ी ने अभियान में जुटी टीमों की सराहना की. पुलिस महानिदेशक ने कहा कि इस अभियान के तहत जिस सराहनीय कार्य का परिचय देते हुए पुलिस टीमों ने 622 को अपनों से मिलाया है. यह कहीं न कहीं पुलिस की कार्य दक्षता को बढ़ाने के रुप में सामने आया है.