उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

AIIMS ऋषिकेश में सभी OPD फिर से हुईं शुरू - एम्स ऋषिकेश समाचार

वैश्विक महामारी कोरोना के चलते एम्स ऋषिकेश की ओपीडी को सामान्य मरीजों के लिए बंद कर दिया गया था. अब फिर से अस्पताल में ओपीडी शुरू हो गई है. मुख्य द्वार से ही पंजीकरण और टोकन दिया जा रहा है.

aiims rishikesh
एम्स ऋषिकेश

By

Published : Oct 26, 2020, 4:57 PM IST

ऋषिकेशःअखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में आम मरीजों के इलाज की सुविधा के लिए सभी विभागों की ओपीडी शुरू कर दी गई है. ओपीडी सेवाओं में फिर से विस्तार किए जाने से अब सामान्य रोगियों को भी इलाज की सुविधाएं मिलने लगी हैं.

एम्स ऋषिकेश में मरीजों के लिए खुली सामान्य ओपीडी.

कोरोना की रफ्तार कम होते ही समान्य बीमारी के मरीजों ने भी अपना इलाज करवाने के लिए फिर से अस्पतालों की ओर रुख करना शुरू कर दिया है. ऐसे में सामान्य रोगियों की परेशानियों को देखते हुए एम्स ऋषिकेश ने भी अपनी ओपीडी सेवाओं में इजाफा किया है. लॉकडाउन के दौरान एम्स में भी ओपीडी व्यवस्थाओं में बदलाव किया गया था. हालांकि, उस दौरान भी एम्स में इमरजेंसी ओपीडी, टेलिमेडिसिन ओपीडी और कोविड मरीजों के लिए विशेष ओपीडी दैनिक तौर से जारी रखी गई थी.

ये भी पढ़ेंःनगर निगम की बड़ी उपलब्धि, इस साल डेंगू का अभी तक कोई मामला नहीं

एम्स अस्पताल प्रशासन के संकायाध्यक्ष प्रोफेसर यूबी मिश्रा ने बताया कि इलाज करवाने के लिए एम्स आने वाले मरीजों के लिए अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार पर ही पंजीकरण करवाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. जहां से टोकन लेकर मरीज नॉन कोविड एरिया में आकर अपना नंबर आने पर ओपीडी में बैठे डॉक्टरों से अपने स्वास्थ्य की जांच करवा सकते हैं.

प्रोफेसर मिश्रा ने बताया कि वर्तमान में सामान्य विभागों के अलावा जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, पीडियाट्रिक, आर्थोपैडिक, सर्जिकल आन्कोलॉजी, मेडिकल आन्कोलॉजी, डर्मिटोलॉजी, ईएनटी, यूरोलॉजी, मनोचिकित्सा, पल्मोनरी मेडिसिन आदि विभागों के डॉक्टर ओपीडी में रोजाना सुबह 8 बजकर 30 मिनट से मरीजों को देख रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि मरीजों को बैठने की दिक्कत न हो, इसके लिए समुचित प्रबंध करवाए गए हैं. इन दिनों रोजाना करीब 500 से ज्यादा मरीज ओपीडी में पहुंच रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details