देहरादून: कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन किया गया है जिसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन होने के कारण गरीब और बेसहारा लोगों के सामने खाने का संकट आने लगा है. लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद करने वाली संस्थाएं और संगठन अब सीधे खाना नहीं बांट सकेंगे. जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने भीड़ होने के कारण इस पर रोक लगा दी है. इस तरह की संस्थाएं और संगठन खाना या राशन आदि के पैकेट अब संबंधित थाने में जमा कराएंगे, वहां से प्रशासन और पुलिस की टीम ही जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाएगी.
लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंस का लोग पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में लोग सड़कों और बाजारों में भीड़ लगाए हुए हैं. जिन लोगों को खाना, राशन और अन्य सामग्री बांटनी है वह उसे लेकर थाने या चौकी में जाएंगे वहां से प्रशासन और पुलिस टीम सामग्री बांटने का काम करेगी.