उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शहरी निकायों में ऑनलाइन टैक्स प्रक्रिया अभी नहीं, पहले तकनीकी खामियां होंगी दूर

ऑनलाइन टैक्स की प्रक्रिया शुरू होने में अभी वक्त लगेगा. पहले कुछ तकनीकी खामियों को दूर किया जाएगा.

Urban development department
Urban development department

By

Published : Jan 18, 2021, 3:13 PM IST

देहरादूनःउत्तराखंड के सभी शहरी निकायों में ऑनलाइन टैक्स को लेकर कवायद तेज हो गई है. लेकिन जिस तरह से कहा जा रहा था कि 31 जनवरी से ऑनलाइन टैक्स की प्रक्रिया शुरू होगी, उस तरह से काम शुरू होने में अभी समय लगेगा. ऐसे में ऑनलाइन टैक्स की प्रक्रिया अगले महीने से ही शुरू हो सकती है.

शहरी विकास विभाग के निदेशक विनोद कुमार सुमन ने बताया कि ऑनलाइन टैक्स को लेकर अभी कुछ तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं. लिहाजा 31 जनवरी से इसकी शुरुआत नहीं हो पाएगी. उन्होंने कहा कि अभी इसकी प्रक्रिया में 10 से 15 दिन और लगेंगे. जिसके बाद यह फरवरी माह के 10 से 15 तारीख के बीच शुरू हो पाएगा.

पढ़ेंः राम मंदिर निर्माण के लिए महमूद हसन ने दिया दान, पीएम मोदी की कर चुके हैं मसाज

बता दें कि पूर्व की सूचना के अनुसार 31 मार्च से 8 नगर निगम और 6 जिला मुख्यालयों के निकायों में प्रॉपर्टी को ऑनलाइन किया जाना था. जिसके बाद ऑनलाइन ही इनका टैक्स जमा होना था. लेकिन सॉफ्टवेयर और तकनीकी खामियों की वजह से अभी इसमें थोड़ा सा वक्त लगेगा और आने वाली फरवरी माह के मध्य में ही यह प्रक्रिया शुरू हो पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details