देहरादूनःउत्तराखंड के सभी शहरी निकायों में ऑनलाइन टैक्स को लेकर कवायद तेज हो गई है. लेकिन जिस तरह से कहा जा रहा था कि 31 जनवरी से ऑनलाइन टैक्स की प्रक्रिया शुरू होगी, उस तरह से काम शुरू होने में अभी समय लगेगा. ऐसे में ऑनलाइन टैक्स की प्रक्रिया अगले महीने से ही शुरू हो सकती है.
शहरी विकास विभाग के निदेशक विनोद कुमार सुमन ने बताया कि ऑनलाइन टैक्स को लेकर अभी कुछ तकनीकी दिक्कतें आ रही हैं. लिहाजा 31 जनवरी से इसकी शुरुआत नहीं हो पाएगी. उन्होंने कहा कि अभी इसकी प्रक्रिया में 10 से 15 दिन और लगेंगे. जिसके बाद यह फरवरी माह के 10 से 15 तारीख के बीच शुरू हो पाएगा.