देहरादूनःउत्तराखंड खनन विभाग के सरकारी पोर्टल पर ऑनलाइन फर्जीवाड़ा कर कूट रचित दस्तावेजों के आधार पर अवैध खनन गोरखधंधे में एसटीएफ टीम ने एक और 45 वर्षीय गगन त्यागी नाम के अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. अभी तक इस गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार हो चुके हैं.
ज्ञात हो कि इससे पहले गगन त्यागी, अनिल कुमार सहित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के साथ ही ऐसे ऑनलाइन अवैध खनन के कारोबार में कई अहम डिजिटल दस्तावेज सबूत एकत्र कर कार्रवाई की गई है. बुधवार गिरफ्तार किए गए गगन त्यागी पुत्र विनोद कुमार त्यागी के कब्जे से ऑनलाइन पोर्टल फर्जीवाड़े के कई इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज, फर्जी रॉयल्टी और रवाना के साथ-साथ जीएसटी संबंधित फर्जी दस्तावेज बरामद किए गए हैं. वहीं, ऑनलाइन खनन पोर्टल में फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह का सदस्य गगन त्यागी मूल रूप से भैरव मंदिर कनखल, हरिद्वार का रहने वाला बताया जा रहा है.
बता दें कि 14 जुलाई 2020 को खनन विभाग भूतों नोडल अधिकारी रश्मि प्रधान द्वारा साइबर पुलिस स्टेशन में ऑनलाइन खनन होटल में फर्जीवाड़ा के शिकायत दर्ज कराई गई थी. प्रारंभिक जांच पड़ताल में साक्षर सबूत सामने आने के बाद साइबर व एसटीएफ पुलिस संयुक्त कार्रवाई करते हुए खनन विभाग के ऑनलाइन पोर्टल में फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर काफी समय से कार्रवाई कर रही है.